Paytm: पिछले साल के मुकाबले इस साल त्योहारी सीजन में ज्यादा खर्च करेगी कंपनी, चलाएगी 'बाय नाउ, पे लेटर' अभियान

Paytm: पिछले साल के मुकाबले इस साल त्योहारी सीजन में ज्यादा खर्च करेगी कंपनी, चलाएगी 'बाय नाउ, पे लेटर' अभियान Paytm: The company will spend more in the festive season this year than last year, will run 'Buy Now, Pay Later' campaign

Paytm: पिछले साल के मुकाबले इस साल त्योहारी सीजन में ज्यादा खर्च करेगी कंपनी, चलाएगी 'बाय नाउ, पे लेटर' अभियान

नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम मौजूदा त्योहारी सीजन के दौरान विपणन (मार्केटिंग) अभियान पर 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस अभियान के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को कैशबैक की पेशकश करेगी। इसके अलावा कंपनी यूपीआई और ‘बाय नाउ, पे लेटर’ के प्रसार के लिए भी अभियान चलाएगी।

कंपनी ने भारत के सभी जिलों के ग्राहकों के लिए विपणन अभियान के तहत ‘पेटीएम कैशबैक धमाका’ की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत कंपनी विशेष रूप से गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्यों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

पेटीएम ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘त्योहारी सीजन के दौरान कंपनी और उसके भागीदारी विपणन गतिविधियों पर 100 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। ये अभियान भारत में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने के साथ लोगों को धन हस्तांतरण के लिए पेटीएम यूपीआई के बारे में भी जागरूक करेंगे।’’ यह अभियान 14 नवंबर तक चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article