हाइलाइट्स
-
आरबीआई की सख्ती के बाद Paytm के शेयरों पर असर पड़ा है
-
पेटीएम को 29 फरवरी के बाद वॉलेट एवं फास्टैग में जमा स्वीकार नहीं करने निर्देश
-
वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी
Paytm Share Price: ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से तगड़ा झटका लगा है।
आरबीआई ने कंपनी पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी है। आरबीआई के इस फैसले के बाद पेटीएम के शेयर (Paytm Share Price) धड़ाम हो गए हैं।
गुरुवार को मार्केट खुलने के साथ ही Paytm के शेयर (Paytm Share Price) गिर गए हैं। दरअसल, RBI के पेटीएम की बैंकिंग सेवाओं पर बैन के बाद Paytm के शेयरों (Paytm Share Price) में 20% का लोअर सर्किट लगा है।
आपरेटिंग प्राफिट में 500 करोड़ तक असर पड़ने की आशंका
पेटीएम पेमेंट्स बैंक की करीब सभी सेवाएं 29 फरवरी के बाद बंद करने के आरबीआई के आदेश से कंपनी के वार्षिक आपरेटिंग प्राफिट (Paytm Share Price) पर 300-500 करोड़ रुपये का असर पड़ने की आशंका है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया है।
यह कदम व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटर की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद उठाया गया है। हालांकि, पेटीएम कंपनी को उम्मीद है कि वह अपनी लाभप्रदता (Paytm Share Price) में सुधार के पथ पर आगे बढ़ती रहेगी।
संबंधित खबर: 1st February History: आज ही के दिन इस सरकार ने बदली थी बजट पेश करने की परंपरा, पढ़ें 1 फरवरी का इतिहास
ओसीएल पीपीबीएल के साथ नहीं करेगा काम
पेटीएम ने कहा कि ओसीएल एक भुगतान कंपनी के रूप में विभिन्न भुगतान उत्पादों पर विभिन्न बैंकों (सिर्फ पेटीएम पेमेंट्स बैंक नहीं) के साथ काम करती है। प्रतिबंध से ओसीएल ने अन्य बैंकों के साथ काम करना शुरू कर दिया।
अब हम योजनाओं में तेजी लाएंगे और पूरी तरह से अन्य बैंक साझेदारों की ओर बढ़ेंगे। भविष्य में ओसीएल केवल अन्य बैंकों के साथ काम करेगा, पीपीबीएल के साथ नहीं।
आरबीआई ने अपने आदेश में ये कहा
आरबीआई ने आदेश में कहा था कि कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के ‘नोडल खातों’ को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द जल्द समाप्त किया जाना चाहिए।
वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है लेकिन वह इसे अपनी सहयोगी के रूप में वर्गीकृत करता है, न कि अनुषंगी कंपनी के रूप में।
आरबीआई ने कहा कि पहले किए जा चुके लेनदेन और नोडल खातों का निपटान 15 मार्च 2024 तक पूरा किया जाए और उसके बाद किसी और लेनदेन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इससे पहले, एनएचएआई की इकाई आईएचएमसीएल ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए फास्टैग जारी करने से रोक दिया। आरबीआई ने पाया था कि पीपीबीएल सेवा-स्तर समझौते में निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रही है।