Paytm Business: संकट के बीच Paytm का नया दाव, ओला उबर को टक्कर देने आ रही अब पेटीएम ऑटो, जाने क्या है खास

Paytm New Business: फिनटेक सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में से एक पेटीएम नए सेक्टर में एंट्री लेने की तैयारी कर रही है।

Paytm Business: संकट के बीच Paytm का नया दाव, ओला उबर को टक्कर देने आ रही अब पेटीएम ऑटो, जाने क्या है खास

Paytm New Business: फिनटेक सेक्टर (fintech sector) की अग्रणी कंपनियों में से एक Paytm नए सेक्टर में एंट्री लेने की तैयारी कर रही है। Paytm की इस तैयारी से आने वाले दिनों में राइड हेलिंग सर्विसेज प्रदान करने वाली ओला (Ola) और उबर (Uber) जैसी कंपनियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

पेटीएम की ओला-उबर को टक्कर

भारत में कैब सर्विस देने के मामले में ओला और उबर की दबदबा है। ये दोनों इंडियन मार्केट में राइड हेलिंग सेगमेंट (ride hailing segment) जाना माना नाम है। इनके अलावा रैपिडो (Rapido), और दूसरी कंपनियां भी इस तरह की सर्विस दे रही है।

लेकिन दूसरी कंपनियां ओला-उबर को खास टक्कर नहीं दे पाई है। लेकिन Paytm के राइड हेलिंग सेक्टर में उतरने से Ola और Uber को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए फीचर

Paytm के App पर Riding healing feature कि अभी टेस्टिंग चल रही है। यह फीचर अभी केवल कुछ यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। टेस्टिंग के बाद धीरे-धीरे इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा और इसमें एक्स्ट्रा फीचर्स को भी ऐड (Add)  किया जाएगा। अभी इसके बारे में Paytm में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

ई-कॉमर्स में पेटीएम की उपस्थिति

फिनटेक कंपनी Paytm को बीते दिनों मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी महीने में उसी बैंकिंग यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ऊपर एक्शन लिया था। उससे Paytm के बिजनेस को अच्छा-खासा नुकसान हुआ है।

दूसरी ओर Paytm ONDC के साथ मिलकर नए प्रयोग कर रही है। वह ONDC के जरिए पहले ही फूड डिलीवरी, ग्रॉसरी, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत विभिन्न ई-कॉमर्स सेक्टर में सेवाओं की शुरुआत कर चुकी है।

मुश्किलों में घिरी पेटीएम

फिनटेक कंपनी Paytm बीते कुछ महीनों से मुश्किलों में चल रही है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जनवरी महीने में Paytm Payments Bank पर कार्रवाई की थी। ऐसे में Paytm के बिजनेस को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

बीते दिनों  UPI ट्रांजेक्शन के मामले गूगल पे (G Pay)और फोनपे (Phone Pay0 के बाद तीसरे नंबर पर रहा था। अप्रैल के महीने में Paytm के ट्रांजेक्शन में 9% की गिरावट आई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article