UPI of India: भारत की यूपीआई से मजबूत हुई है सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात का पेमेंट सिस्टम

UPI of India: भारत की यूपीआई से मजबूत हुई है सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात का पेमेंट सिस्टम, पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज पर.

UPI of India: भारत की यूपीआई से मजबूत हुई है सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात का पेमेंट सिस्टम

वाशिंगटन। UPI of India: भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम (यूपीआई) सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात सहित अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय मामलों के लिए अमेरिका के वित्त अवर मंत्री जय शमबॉ ने बुधवार को हार्वर्ड लॉ स्कूल में एक भाषण में नई प्रौद्योगिकियों और सीमा पार भुगतान पर बात की।

आसियान देशों की महत्वाकांक्षा

उन्होंने कहा कि आसियान देशों का समूह तेज भुगतान प्रणालियों को बहुपक्षीय रूप से जोड़ने की महत्वाकांक्षा रखता है।

शमबॉ ने कहा कि पुरानी भुगतान प्रणालियों को उन्नत करने के लिए कई पहलें पहले से ही जारी हैं।

परिचालन सुधार में हो रहा है निवेश

उन्होंने कहा कि भुगतान सेवा प्रदाता, सिस्टम ऑपरेटर, बैंक और एफएमआई व्यक्तिगत या वित्तीय क्षेत्र के उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी प्रणाली को तेज, सस्ता, अधिक पारदर्शी, अधिक सुलभ तथा अधिक कुशल बनाने के लिए परिचालन सुधार में निवेश कर रहे हैं।

द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ा रहा इंडियन यूपीआई

शमबॉ ने कहा कि मजबूत द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों वाले कुछ क्षेत्र आगे बढ़ रहे हैं और अपनी तेज भुगतान प्रणालियों को आपस में जोड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत अपने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम के जरिए सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात सहित अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

ये  भी पढ़ें:

>> Reasons For Divorce: आखिर कैसे खत्म होता है खूबसूरती का रिश्ता, जानिए किन वजहों से होता है तलाक

>> Navratri 2023: इस दिन है महा अष्टमी पूजा, क्यों खास है संधि पूजा, जानें पीछे की कहानी

>> Bijasan Mata Temple Indore: मप्र का एक मात्र मंदिर, जहां विराजमान हैं नौदेवी स्वारूप मां

>> Bijasan Mata Temple Indore: मप्र का एक मात्र मंदिर, जहां विराजमान हैं नौदेवी स्वारूप मां

>> Sunny Deol Birthday: क्या सनी देओल पत्नी को लाइमलाइट से रखते हैं दूर, जानिए क्या है बात

इंडियन यूपीआई, भारत की यूपीआई पेमेंट सिस्टम, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम, यूपीआई, जय शमबॉ, हार्वर्ड लॉ स्कूल, indian upi, india's upi payment system, unified payment interface system, upi, jay shambaugh, harvard law school, upi of india, aarthik samachar, economic news in hindi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article