मध्यप्रदेश के मूंग किसानों के लिए जरूरी खबर है.. दरअसल मूंग खरीदी के 20 दिन बीत गए हैं, इसके बावजूद करीब 33 हजार किसानों को भुगतान नहीं मिला है.. ये भुगतान करीब 800 करोड़ रूपए का है.. दरअसल मध्यप्रदेश सरकार हर दिन किसानों के खातों में 100 करोड़ रूपए ट्रांसफर कर रही है… ऐसे में सभी किसानों को भुगतान मिलने में फिलहाल 1 हफ्ता और लग सकता है… हालांकि, नर्मदापुरम, सागर और रायसेन जैसे जिलों में किसानों का पेमेंट अटकने की संभावना जताई जा रही है.. दरअसल जांच में अमानक मूंग मिलने से भुगतान फंस सकता है… इसे लेकर किसान संघ ने कृषि विभाग को एक पत्र भी लिखा है.. संघ का कहना है कि, किसी एक किसान की अमानक मूंग की वजह से पूरे स्टेक को कैंसिल करना सही नहीं है.. इसमें उस किसानों का भी भुगतान भी फंस रहा है, जिसकी मूंग अमानक नहीं है.. आपको बता दें कि, केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को 3.51 लाख मीट्रिक टन मूंग खरीदी का लक्ष्य दिया था, लेकिन प्रदेश सरकार ने लक्ष्य से अधिक 7.65 लाख मीट्रिक टन मूंग खरीद ली… यानी 4.14 लाख मीट्रिक टन मूंग की ज्यादा खरीदी हुई… इससे एमपी सरकार पर 3594 करोड़ रुपये से ज्यादा का अतिरिक्त वित्तीय बोझ आया…