हाइलाइट्स
-
मंदिर की जमीन को लेकर चल रहा है लम्बे समय से विवाद
-
विवाद सुलझाने के लिए तहसीलदार ने पटवारी को मौके पर भेजा
-
पुजारी की पत्नी हार्वेस्टर के सामने बैठ गई तो पटवारी के बोल रिकॉर्ड हो गए
Patwari ki Dabangai: मोहन सरकार की लाख हिदायत के बाद भी प्रदेश में सरकारी अफसर आमजनता के साथ अपनी दबंगई छोड़ने को तैयार नहीं आ रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला दतिया से शनिवार को सामने आया। जिसमें एक लेडी पटवारी की दबंगई (Patwari ki Dabangai ) का वीडियो वायरल हुआ है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला हार्वेस्टर के सामने बैठ गई तो पटवारी ने ड्राइवर से यह उस (महिला) पर हार्वेस्टर चढ़ाने की बात कह रही हैं।
मंदिर की जमीन को लेकर है विवाद
जानकारी के मुताबिक जो वीडियो ( Patwari ki Dabangai ) सामने आया है वो दतिया जिले के तरगुआ गांव का है।
बताया गया है कि यहां राम जानकी मंदिर की 16 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में है।
पुजारी की पत्नी ने कहा- यह अन्याय है और हार्वेस्टर के सामने बैठ गई
जमीन को लेकर एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था जिसकी सूचना मिलने के बाद तहसीलदार शिल्पा सिंह ने तरगुआ गांव की पटवारी वर्षा को मौके पर भेजा था।
पटवारी वर्षा विवाद सुलझाने के लिए पहुंची थीं। इसी दौरान पुजारी की पत्नी उनके पास पहुंची और कहा कि ये साफ-साफ अन्याय है और हार्वेस्टर के सामने बैठ गई थी।
लेडी पटवारी ( Patwari ki Dabangai ) ने उससे काम में व्यवधान डालने से मना किया, लेकिन महिला नहीं मानी।
ये खबर भी पढ़ें: Umang Singhar: एमपी में ई-नगर पालिका वेबसाइट हैक, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कसा सरकार पर तंज, ट्वीट कर ये बोले
‘चढ़ा दो इसके ऊपर हार्वेस्टर’
जब पुजारी की पत्नी हार्वेस्टर के सामने बैठ गई तो गुस्से में आकर पटवारी वर्षा ( Patwari ki Dabangai ) ने ड्राइवर से कहा कि चढ़ा दो इसके ऊपर हार्वेस्टर।
लेडी पटवारी (Lady Patwari) के द्वारा कही गई ये बात कैमरे में कैद हो गई और अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब पटवारी की दबंगई से मामला और उलझ सा गया है
ये खबर भी पढ़ें: MP Cyber Tehsil: नए साल पर नहीं होगा साइबर तहसील शुभारंभ, एमपी सरकार ने स्थगित किया कार्यक्रम; जल्द घोषित होगी कार्यक्रम की अगली तारीख
लेडी पटवारी पर हो सकती है कार्रवाई
लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है और ऐसे में मोहन सरकार थोड़ा भी विरोध नहीं चाहती है। ऐसे में संभावना है कि मप्र सरकार दबंगई दिखाने वाली लेडी पटवारी ( Patwari ki Dabangai ) पर एक्शन ले सकती है।