हाइलाइट्स
-
पटवारी भर्ती रद्द कराने उम्मीदवारों का चरणबद्ध आंदोलन
-
28 फरवरी को अचयनित उम्मीदवारों का महाआंदोलन
-
प्रदेश में कैंडल मार्च निकाल जताया विरोध
भोपाल। Patwari Candidate Protest: मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती घोटाले को क्लीन चिट मिल गई है और इसकी नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके विरोध में पटवारी भर्ती के उम्मीदवार विरोध जता रहे हैं।
हाई कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद उम्मीदवारों ने सोमवार शाम को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कैंडल मार्च निकाला और भर्ती रद्द किए जाने की मांग की।
बता दें कि एमपी में पटवारी (Patwari Candidate Protest) भर्ती घोटाले के मामले में विधानसभा चुनाव के पहले भी जमकर हंगामा हुआ था। एमपी में नई सरकार आई तो पटवारी भर्ती घोटाले मामले की जांच के बाद इसे क्लीन चिट दे दी गई।
इसके साथ ही भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसका विरोध अचयनित उम्मीदवार लगातार कर रहे हैं। उन्होंने चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी है।
मुख्यालय पर निकाला कैंडल मार्च
पटवारी (Patwari Candidate Protest) भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर प्रदेश भर में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पटवारी उम्मीदवारों ने कैंडल मार्च निकाला है।
इसके अलावा भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के प्रमुख शहरों पर उम्मीदवारों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
28 को भोपाल में महाआंदोलन
पटवारी (Patwari Candidate Protest) भर्ती परीक्षा को क्लीनचिट मिलने और नियुक्ति प्रोसेस शुरु होने के विरोध में नाराज उम्मीदवारों ने अब सड़क पर उतरने का फैसला किया है।
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन 28 फरवरी को राजधानी भोपाल में महाआंदोलन करेगा। इसको लेकर प्रदेश में यूनियन के द्वारा जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
ये है पूरा मामला
पटवारी (Patwari Candidate Protest) भर्ती परीक्षा में तथाकथित गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस वर्मा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की और भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी।
हाल ही में जांच रिपोर्ट में मामले को क्लीन चिट दे दी और प्रशासन ने पटवारी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी। पटवारी भर्ती परीक्षा के अन्य उम्मीदवारों ने इस जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया और प्रक्रिया पर सवाल उठाए।
हाई कोर्ट में पहले ही दाखिल याचिका
पटवारी (Patwari Candidate Protest) भर्ती पर रोक लगाने के लिए उम्मीदवारों ने पहले कोर्ट का दरवाजा खटखटाना जरूरी समझा।
हालांकि अभी इसकी सुनवाई को लेकर तारीख नहीं मिली है। उम्मीदवारों को इस याचिका से काफी उम्मीद है।
यूनियन की ये है प्रमुख मांगे
- 1- पटवारी फर्जी नियुक्तियों पर तुरंत रोक लगाई जाए
- 2- पटवारी घोटाले की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए
- 3- मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व में तकनीकी विशेषज्ञों की एसआईटी गठित हो
- 4- फर्जीवाड़ा पाए जाने पर पटवारी भर्ती को रद्द करके 6 माह में फिर परीक्षा हो