Patrakar Mukesh Chandrakar murder: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में कांग्रेस का कनेक्शन सामने आ रहा है। बीजेपी का आरोप है कि इस हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का नेता है।
बीजेपी ने सुरेश के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का फोटो भी जारी किया है। वहीं, इस हत्या के मामले में कांग्रेस सरकार पर सवाल उठा रही है और पार्टी कानून-व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगा रही है।
यह भी पढ़ें: Breaking News: Mukesh Chandrakar हत्या मामले में एक्शन, ठेकेदार और उसका भाई रितेश हैं मुख्य संदेही
कांग्रेस का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
इस बीच, कांग्रेस का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पार्टी ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर का बहिष्कार करने की बात कही है। यह पत्र बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर द्वारा 29 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था।
पत्र में मुकेश चंद्राकर के साथ तीन अन्य पत्रकारों का नाम भी है, जिन पर आरोप है कि वे एक पार्टी के लिए काम कर रहे थे और स्थानीय विधायक की छवि खराब कर रहे थे।
पुलिस ने तीन संदिग्धों को किया गिरफ्तार
मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनमें रितेश चंद्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से पकड़ा गया, जबकि महेंद्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर को बीजापुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की तलाश में जुटी है और इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।
बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी की रात लगभग 8:30 बजे मुकेश चंद्राकर के घर से लापता होने के बाद उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने 2 जनवरी को बीजापुर कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को कहा कि बीजापुर में पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के कांग्रेस से जुड़े होने की जानकारी मिली है और राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।
शर्मा ने बताया कि अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर फरार है। मुकेश चंद्राकर (33) का शव शुक्रवार को बीजापुर शहर में सुरेश चंद्राकर के फार्म हाउस के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था। मुकेश 1 जनवरी से लापता थे।
यह भी पढ़ें: पत्रकार मुकेश चंद्राकार हत्याकांड: आरोपी सुरेश चंद्राकार ने 10 हजार की नौकरी से ऐसे खड़ा किया करोड़ों का कारोबार