महाराष्ट्र। Patra Rice land scam case महाराष्ट्र की सियासत से अलग बड़ी खबर शिवसेना नेता संजय राउत ( Sanjay Raut) को लेकर सामने आ रही है जहां पर पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में मुंबई में ED कार्यालय पहुंचे है।
शिवसेना नेता ने दिया ये बयान
आपको बताते चलें कि, कार्यालय पहुंचने पर शिवसेना नेता राउत ने कहा कि, ED एक सर्वोच्च जांच एजेंसी है। मुझे समन भेजा है, उनको कुछ जानकारी चाहिए तो मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं उनका सहयोग करूं। मैं बहुत निर्भय आदमी हूं क्योंकि मैंने जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया।
महाराष्ट्र: पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत मुंबई में ED कार्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/mFrbiziiGd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2022