Patna Terror Investigation: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बिहार में आतंकी गतिविधियों की पुष्टि करते हुए साजिश रच रहे 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि, पकड़े गए आरोपियों का संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया यानी SDPO से है। इस मामले में ED फंडिग की जांच हो रही है।
पीएम मोदी के दौरे से पहले मिली थी सूचना
आपको बताते चलें कि, इस मामले के संज्ञान में आने से पहले बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर आने से पहले एक दिन पहले ही आरोपियों से जुड़ी कुछ आतंकी गतिविधियां सामने आ रही थी। जहां पर शाम काे IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के इनपुट पर पुलिस ने नया टोला में छापेमारी कर जलालुद्दीन और गुलिस्तां मुहल्ला स्थित घर से अतहर काे पकड़ा था। हालांकि पुलिस यह नहीं बता रही है कि पीएम इन लाेगाें के निशाने पर थे या नहीं। इस गिरोह का टारगेट एक मिशन को लेकर था जिसमें 2047 पर काम कर रहे थे। ये लोग भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते थे। इसी टारगेट को पूरा करने के लिए मुस्लिम युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। ED अब इन्हें फंडिंग करने वालों की जांच करेगी।
बैंक अकाउंट से मिला 80 लाख का लेनदेन
आपको बताते चलें कि, पकड़े गए आरोपियों में एक झारखंड पुलिस का रिटायर दारोगा जलालउदीन और दूसरा उसका साथी अतहर परवेज है। इन दोनों पर आरोप है कि मार्शल आर्ट और शारीरिक शिक्षा देने के नाम पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग देते थे। बताया जा रहा है कि, इनके पास बैंक अकाउंट से मिला 80 लाख का लेनदेन मिला है।