Patna News : खेत से घर वापस लौट रहे 6 लोग गंगा में डूबे, तीन अभी भी लापता

Patna News : खेत से घर वापस लौट रहे 6 लोग गंगा में डूबे, तीन अभी भी लापता

पटना। Patna News बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया में बुधवार देर शाम को गंगा नदी में एक नौका के अनियंत्रित होकर डूब जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार वे सभी खेत से घर लौट रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वह भागलपुर में गंगा नदी में नाव डूबने की घटना पर मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि, अविलम्ब उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है। कलबलिया घाट के समीप हुए इस हादसे में लापता हुए लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम दुर्घटना स्थल पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article