पटना: Patna Former MLA Arrested इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी से सामने आई है जहां पर लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और राजद के पूर्व विधायक भोला यादव (Former MLA Bhola Yadav) को गिरफ्तार कर लिया गया है जो नौकरी दिलाने का झांसा दे रहे थे।
सीबीआई की टीम ने की गिरफ्तार
आपको बताते चलें कि, इस मामले में पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने की कार्रवाई दिल्ली की सीबीआई की टीम द्वारा की गई थी। जहां पर आरोप है कि, पूर्व विधायक जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने का दावा किया है। बता दें कि, गिरफ्तारी के बाद बिहार के दरभंगा जिला स्थित उनके आवास पर छापेमारी की भी खबरें सामने आ रही हैं।
लालू प्रसाद के थे करीबी
आपको बताते चलें कि, राजद के पूर्व विधायक भोला यादव, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेहद करीब थे। जहां पर भोला यादव लालू प्रसाद और उनके परिवार के बेहद खास हैं. 2004 से लेकर 2009 तक वो लालू यादव के ओएसडी के रूप में काम कर रहे थे।