-
बिहार में हुआ बड़ा खेला
-
नीतीश कुमार दे सकते हैं इस्तीफा
-
भाजपा संग बनाएंगे सरकार
Bihar Politics: बिहार की सियासत में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है. नीतीश कुमार के बीजेपी में आने की अटकलों के बीच लालू खेमे ने 122 सीटों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए अपने आठ विधायकों को साधना शुरू कर दिया है.
राजभवन के कार्यक्रम में ही मंत्री अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार के पास लगी तेजस्वी यादव के नाम की पर्ची वाली कुर्सी से पर्ची हटा दी और खुद बैठ गए। अचरच की बात तो ये रही कि नीतीश ये सब होता सिर्फ देखते रहे।
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar and Bihar Minister Ashok Choudhary present at an official event in Raj Bhavan, Patna.
Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav is not present at the event. pic.twitter.com/bdHNECUn2a
— ANI (@ANI) January 26, 2024
लेकिन अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराने के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मुलाक़ात की. इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मौजूद रहे.हालाँकि राजभवन में हाईटी के आयोजन में जेडीयू के नेता मौजूद थे.इसके साथ ही आरजेडी की तरफ से नए शिक्षा मंत्री आलोक मेहता शामिल हुए लेकिन उनकी तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया.और वह कार्यक्रम के बीच से ही निकल गए.
बिहार में फिर भाजपा के साथ नीतीश कुमार सरकार बनाएंगे. वे जल्द मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. बिहार में 28 जनवरी को फिर बन सकती है जेडीयू- बीजेपी की सरकार, बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को पटना बुलाया गया है. चिराग पासवान ने बिहार में सियासी उलट फेर निश्चित के संकेत दिए हैं.
बिहार में अब एनडीए की सरकार होगी: BJP
भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि बिहार में एक दो रोज में मामला निपट जाएगा. बिहार में अब NDA की सरकार होगी.
नीतीश कुमार को लेकर क्या बोले सुशील मोदी
भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि राजनीति में दरवाजा हमेशा बंद नहीं रह सकता है. जरूरत पड़ने पर खुल भी जा सकता है. फिलहाल, दरवाजा खुलेगा या नहीं खुलेगा इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.
क्या होगा नीतीश की नई सरकार का फॉर्मूला
बिहार में नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे, जबकि भाजपा कोटे से दो उपमुख्यमंत्री होंगे. सुशील मोदी डिप्टी सीएम बन सकते हैं और एक नाम पर अब तक चर्चा बाकी है.
क्या होगा नीतीश की नई सरकार का फॉर्मूला
बिहार में नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे, जबकि भाजपा कोटे से दो उपमुख्यमंत्री होंगे. सुशील मोदी डिप्टी सीएम बन सकते हैं और एक नाम पर अब तक चर्चा बाकी है.
जेडीयू-बीजेपी के साथ आने पर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे- सूत्र
जेडीयू-बीजेपी के साथ आने पर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री बीजेपी से होगा. बीजेपी से दो उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ कराए जाने की संभावना पर बिहार बीजेपी के नेताओं ने समर्थन में अपनी राय नहीं दी है. सूत्रों के मुताबिक़, लोकसभा के साथ बिहार में विधानसभा के चुनाव नहीं होंगे. सूत्रों की तरफ से यह जानकारी दी गई है.