Pathan Controversy : शाहरुख खान की फिल्म की शूटिंग पर विरोध करने पहुंचे लोग

Pathan Controversy : शाहरुख खान की फिल्म की शूटिंग पर विरोध करने पहुंचे लोग

जबलपुर। फिल्म स्टार शाहरुख खान की मूवी पठान के विरोध का असर उनकी नई मूवी डंकी की शूटिंग पर भी पड़ने लगा है। जैसे ही लोगों को पता चला कि उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही है तो कुछ लोग वहां पहुंच गए विरोध जताना शुरू कर दिया। Pathan Controversy बता दें कि जबलपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धुआंधार औऱ भेड़ाघाट जलप्रपात पर शाहरुख खान की नई फिल्म डंकी की शूटिंग बीते तीन दिनों से यहां चल रही थी। जैसे ही कुछ संगठनों को इसकी जानकारी लगी तो वे यहां विरोध जताने के लिए पहुंच गए। हलांकि जानकारी के मुताबिक यहां इस मूवी की शूटिंग शुक्रवार को ही खत्म हो चुकी थी, जिसके चलते यहां शहरुख खान सिहित अन्य कोई बड़ा एक्टर मौजूद नहीं था।

यहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बीते दिन फिल्म की शूटिंग के दौरान विरोध जताने पहुंचे एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने यहां पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को को पार करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेट्स के पार नहीं जाने दिया। इस दौरान विरोध जता रहे लोगों ने स्थानीय प्रशासन द्वारा यहां शूटिंग की अनुमति दिए जाने के खिलाफ भी नारेबाजी की। पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला के अनुसार फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति ली गई थी। यहां विरोध करने पहुंचे लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शूटिंग रोके जाने की मांग की थी। बता दें कि मध्य प्रदेश में Pathan Controversy पठान मूवी को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिनों गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे एमपी में बैन करने की बात कही थी। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भी निंदा की थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article