भोपाल। Pathan Controversy पठान मूवी विवादों घिरती ही जा रही है। रोज किसी न किसी का बयान इसे लेकर सामने आ रहा है। MP news बीते दिनों गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे एमपी में बैन करने की बात कही थी तो अब विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का भी बड़ा बयान सामने आया है। जानिए आखिर क्या कहना है इनका।
क्या कहना है विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का —
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अरेरा हिल्स में शाहरूख और दीपिका पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं इसकी निंदा करता हूं। आपकी जैसी तबियत हो वैसा परोसेंगे। आप पैगंबर पर फिल्म बना कर चला कर दिखाएं। अब सनातनी लोग जागरुक हो गए हैं। उनमें जागरुकता आ गई है। सनातनियों का विरोध उपद्रवी नहीं है। हिंसात्मक नहीं है। आक्रामक नहीं है। हम ज्यादा सहिष्णु हैं।
बर्दाश्त नहीं करेंगे संस्कृति पर आघात —
समय बदल रहा है अब इन चॉकलेटी हीरो को समझना पड़ेगा। अगर ये पठान मूवी के माध्यम से हमारी संस्कृति पर आघात करते हैं तो सही नहीं है। अगर ये हमारे मानविंदुओं पर प्रश्न खड़ा करते हैं तो मध्यप्रदेश में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका पूरे देश में विरोध है। समय रहते मूवी चलाना अच्छी बात है। लेकिन किसी धर्म और संस्कृति को अपमानित करना अच्छी बात नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं साथ ही जो पठान मूवी बनाने वाले हैं उनसे उम्मीद करता हूं कि अपने गिरेवान में झांके और पूरे देश से माफी।