Pathaan Box Office Collection : रिलीज के छठे दिन इतनी रही 'पठान' की कमाई

Pathaan Box Office Collection : रिलीज के छठे दिन इतनी रही 'पठान' की कमाई, This is the earning of 'Pathan' on the sixth day of release

Pathaan Box Office Collection : रिलीज के छठे दिन इतनी रही 'पठान' की कमाई

Pathaan Box Office Collection यश राज फिल्मस के बैनर तले बनी शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने छह दिनों में दुनिया भर में 591 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। प्रोडक्शन कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि फिल्म ने छठे दिन घरेलू बाजार में 32 करोड़ (हिंदी 25.50 करोड़ और सभी डब संस्करणों में एक करोड़) रुपए कमाए। वहीं, विदेशों में फिल्म ने 16 करोड़ रुपए की कमाई की है।

कंपनी ने बताया कि रिलीज के बाद फिल्म ने सिर्फ विदेशों में ही 224.60 करोड़ रुपए की कमाई की है जबकि भारतीय बाजार में फिल्म ने 307.25 करोड़ रुपए (हिंदी में 296.50 करोड़ रुपए, सभी डब संस्करणों में 10.75 करोड़ रुपए) कमाए हैं। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत और सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ने वैश्विक स्तर पर पहले दिन 106 करोड़ रुपए, दूसरे दिन, 113.6 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 90 करोड़ रुपये, चौथे और पांचवें दिन क्रमश: 116 और 112 रुपये की कमाई की थी।

Image

आपको बताते चलें कि, पठान से पहले कोई भी हिंदी फिल्म वीकेंड पर इतना कलेक्शन नहीं कर पाई है. ऐसे में इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई के आंकड़े की बदौलत शाहरुख खान की फिल्म ने इतिहास रच दिया है। यहां पर नॉन हॉलीडे पर रिलीज हुई ‘पठान’ ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता, जिसके चलते ‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी तेजी से आगे बढ़ा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article