Pathaan Housefull In Kashmir: 33 वर्षों में हाउसफुल शो करने वाली पहली फिल्म ! सपना हुआ आखिर में सच

कश्मीर में शाहरुख खान अभिनीत ‘पठान’ को देखने के लिए लोग लंबी कतार में लगे रहे।

Pathaan Housefull In Kashmir: 33 वर्षों में हाउसफुल शो करने वाली पहली फिल्म ! सपना हुआ आखिर में सच

श्रीनगर।  Pathaan Housefull In Kashmir कश्मीर में शाहरुख खान अभिनीत ‘पठान’ को देखने के लिए लोग लंबी कतार में लगे रहे। यह घाटी में 33 वर्षों में हाउसफुल शो करने वाली पहली फिल्म है। आतंकवादियों द्वारा धमकियों और हमलों के कारण तीन दशकों तक बंद रहने के बाद पिछले साल कश्मीर में सिनेमा हॉल फिर से खुल गए।

मल्टीप्लेक्स के मालिक ने बताया

कश्मीर के एकमात्र मल्टीप्लेक्स थिएटर के मालिक विकास धर ने बताया कि “जासूसी थ्रिलर” के सभी शो बुधवार को रिलीज होने के पहले दिन हाउसफुल रहे। धर ने पीटीआई-भाषा को बताया, “मुझे नहीं पता था कि कश्मीर में शाहरुख खान के इतने सारे प्रशंसक हैं। पहले दिन के सभी शो पूरी तरह से बुक हो गए थे, जबकि गणतंत्र दिवस के सात में से पांच शो (के टिकट) भी बिक गए थे।” उन्होंने बताया, “यह 33 साल बाद है कि लोग कश्मीर में फिल्में देखने के लिए कतार में लग रहे हैं। जब हमने थियेटर खोला था तब यह एक सपना था और यह सच हो गया है।”

Image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article