Pathaan In Patna : जब किंग खान का हमशक्ल पहुंचा पटना ! देखने के लिए उमड़ी गजब की भीड़, असली होता तो क्या होता, देखें वीडियो

Pathaan In Patna : जैसा कि, बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्म पठान बंपर बिजनेस कर रही है वहीं पर एक्टर शाहरुख खान को तो सहीं लेकिन अब हमशक्लों को भी फैंस का प्यार मिल रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें जैसे ही शाहरुख के डूप्लीकेट इब्राहिम कादरी ( Ibrahim Qadri) पटना पहुंचे। जिसे देखने के लिए लोगों की बंपर भीड़ देखने के लिए मिली है।
फैंस का मिला बहुत प्यार
यहां पर पटना पहुंचकर मिले फैंस से मिले प्यार पर हमशक्ल इब्राहिम ने कहा कि, किसी इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान पब्लिक ने उन्हें घेर लिया। लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए इकट्ठा हो गए। पोस्ट शेयर करते हुए इब्राहिम ने लिखा- ‘पटना के सभी सपोर्टर्स और फैंस को बहुत सारा प्यार।’ आपको बताते चलें कि, इब्राहिम कादरी एक फेमस इन्फ्लुएंसर है। इनके इंस्टाग्राम पर 4 लाख 3 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो शाहरुख खान की कॉपी करने के लिए जाने जाते हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने पठान के गाने ‘झूम जो पठान’ पर डांस किया था, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
फैंस ने किए कमेंट
यहां पर वीडियो को देखने के बाद कादरी के फैंस के जमकर कमेंट सामने आए है जिसमें कहा कि, एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा-‘ शाहरुख का क्रेज देखिए कि उनके जैसे दिखने वालों को भी कितना फेम मिल रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘लगता है फैंस नकली शाहरुख को असली समझ बैठे।’ बता दें कि, पठान ब्लॉकबस्टर फिल्म बनती जा रही है जहां पर मूवी रिव्यूज के मुताबिक 15वें दिन पठान ने केवल हिंदी में 6.5 करोड़ की कमाई की है। टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म वर्ल्ड वाइड 878.4 करोड़ का कलेक्शन किया है।