भोपाल। pathaan-controversy-in-mp- आज अखिल भारतीय संत समाज की mp breaking news पत्रकार वार्ता 21 दिसंबर की सुबह 11 बजे हुई। इस में प्रदेश प्रवक्ता महंत अनिलानंद ने कहा कि फिल्म पठान में हमारे भगवा रंग का अपमान किया गया है । इस रंग को पहनकर अश्लीलता फैलाई गई है। जिस प्रकार का फिल्मांकन भगवा रंग पहनकर किया गया एवं इस रंग को बेशर्म रंग की संज्ञा प्रदान की गई है। यह रंग हमारा साधु-संतों का रंग है त्याग तपस्या का रंग है। यह रंग भगवान के मंदिरों पर लहराने वाले ध्वज का रंग है। इस रंग को देखकर हर सनातन धर्मी प्रणाम करता है और इस रंग के बारे में इस प्रकार का फिल्मांकन संत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
अखिल भारतीय संत समाज यह चेतावनी देता है कि इस फिल्म में से यह गाने को पूर्ण रूप से हटाया जाए एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से यह मांग करता है कि इस फिल्म को मध्यप्रदेश में किसी भी टॉकीज में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाए। अगर इस प्रकार से हमारे धारण करने वाले गेरुआ भगवा रंग को अपमानित किया जाएगा। तो साधु संतो को सड़कों पर आकर इसका जवाब देना होगा। हम फिल्म के निर्माता व हीरो और हीरोइन को भी चेतावनी देना चाहते हैं कि सनातन धर्म को किसी भी प्रकार से जो अपमानित करने का प्रयास करेगा। उसको साधु संत एवं सनातन धर्म कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। अखिल भारतीय संत समिति सभी सनातन धर्मीयो से इस फिल्म के बहिष्कार का निवेदन करती है ।
एमपी में प्रदर्शित न होने दी जाए फ़िल्म पठान,भगवा रंग का किया गया अपमान#MadhyaPradesh #PathanMovie #BoycottPathan pic.twitter.com/dTGa39QHaA
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 21, 2022