Parenting Tips: पांच संकेत जो बताते हैं, गलत संगत में हैं आपका बच्चा, हो सकते हैं Warning Sign

Parenting Tips Kids Galat Sangat: पांच संकेत जो बताते हैं, बच्चा गलत संगत में हैं, हो सकते हैं Warning Sign patenting-tips-bachhe-ki-galat-sangat-pahchanne-ka-tarika-kids-care-tip-hindi-news-pds

Parenting-Tips-Galat-Sangat-me-Bachha

Parenting-Tips-Galat-Sangat-me-Bachha

Parenting Tips: आज की बदलती लाइफ स्टाइल बच्चों को माता पिता से दूर कर रही है। पेरेंट्स का वर्किंग होना बच्चों पर सबसे ज्यादा असर डाल रहा है। ऐसे में जरूरी है कि आप बच्चों को लेकर अलर्ट रहें। देखते रहें कि कहीं आपका बच्चा भी गलत संगति में तो नहीं है।

दोस्त बच्चों की लाइफ के सबसे बड़े इंफ्लूऐंसर हैं, ऐसे में पैरेंट्स को सबसे को ध्यान रखना है कि उन्हें सबसे ज्यादा नजर उनके दोस्तों पर रखनी है और ये ध्यान रखना है ​कि उनका फ्रेंड सर्कल सही हो।

चलिए आज पैरेंटिंग टिप्स में जानते हैं कुछ ऐसे संकेत जिनसे पता चलेगा कि कहीं आपका बच्चा गलत संगति में तो नहीं है।

1: मोबाइल पर छुप छुप बात करना

अगर आपका बच्चा आपसे छिपकर अपने दोस्तों से मोबाइल पर चेट करता है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। समझ जाए कि वो गलत संगत में है और ऐसा कुछ कर रहा है जो आप नहीं चाहते।

2: कॉन्फिडेंस लो होना

अगर बच्चा अचानक से कमियों पर फोकस करने लगे या उसका कॉन्फिडेंस लो होने लगे तो समझ जाइए कि उस पर उसके दोस्तों का असर हो रहा है और वो गलत संगत में हैं।

3: बिना वजह पढ़ाई में इंट्रेस्ट कम होना

अगर आपका बच्चा पहले पढ़ाई में होशियार था और अचानक उसका पढ़ाई में इंट्रेस्ट कम हो जाए तो समझ जाइए बच्चा गलत संगत में है।

4: टीचर्स की बुराई करना

यदि बच्चा बार-बार टीचर की बुराई करने लगे या उन्हें गलत बताने लगे तो समझ जाइए कि बच्चा गलत संगत में हैं और वो गलत बच्चों से इंफ्यूऐंस हो रहा है।

5: दोस्तों के गलत व्यवहार को सही बताने लगे

जब आपका बच्चा अपने दोस्तों के गलत व्यवहार को जस्टीफाय करने लग जाए। तो समझ जाइए कि बच्चा गलत संगत में है। ये आपके लिए वार्निंग साइन हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 

Parenting Tips: बच्चों की PTM में टीचर से जरूर पूछें ये सवाल, पता चलेगी हर बात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article