Advertisment

Yoga Guru Baba Ramdev: उत्तराखंड में फिर बनेगी स्वास्थ्य की बेहतरी, होने वाला है करोड़ों का निवेश

योग गुरू स्वामी रामदेव ने बुधवार को कहा कि पतंजलि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृति और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक का पूंजी निवेश करेगी।

author-image
Bansal News
Yoga Guru Baba Ramdev: उत्तराखंड में फिर बनेगी स्वास्थ्य की बेहतरी, होने वाला है करोड़ों का निवेश

देहरादून। Yoga Guru Baba Ramdev  योग गुरू स्वामी रामदेव ने बुधवार को कहा कि पतंजलि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृति और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक का पूंजी निवेश करेगी। उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री में रक्तवन ग्लेशियर एवं अन्य तीन पर्वत चोटियों पर आरोहण के लिए जा रहे पतंजलि आयुर्वेद, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) और भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (आईएमएफ) के संयुक्त अभियान दल की रवानगी के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मौजूद रामदेव ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य का अनुष्ठान उत्तराखंड से शुरू होगा ।

Advertisment

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी बनने जा रहा है और इसके लिए पतंजलि सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है । रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व में रक्तवन ग्लेशियर जा रहे सात सदस्यीय दल के साथ मुख्यमंत्री ने करीब एक किलोमीटर तक ट्रैकिंग भी की। इस अवसर पर उन्होंने गंगोत्री मंदिर में पूजा अर्चना भी की । इस मौके पर धामी ने कहा कि यह अभियान उत्तराखंड एवं भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि इसके माध्यम से आयुर्वेद, जड़ी बूटी एवं वनस्पति औषधियों के नए रूप सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि भारत ने संपूर्ण विश्व को योग एवं आयुर्वेद की उपयोगिता बताई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने उत्तराखंड को विश्व की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राजधानी बनाने का संकल्प लिया है जिसके लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं । धामी ने कहा कि इस बार चार धाम यात्रा में अभी तक 32 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा की है जबकि कांवड़ यात्रा के दौरान करीब चार करोड़ कांवड़िए प्रदेश में आए।

आचार्य बालकृष्ण ने अभियान को प्रकृति, संस्कृति से जुड़ने का प्रयास बताते हुए कहा कि इस ट्रैक के माध्यम से ऐसी वनस्पति औषधियों को खोजने का प्रयास किया जाएगा जो किसी सूची में नहीं हैं। उन्होंने इस ट्रैक को शोध आधारित यात्रा बताया। इस 15 दिवसीय अभियान के दौरान अनाम तथा अनारोहित पर्वत शिखरों का आरोहण तथा हिमालय के इस दुर्गम क्षेत्र में अन्वेषण का कार्य सम्पन्न किया जायेगा। इस इलाके में स्वतन्त्रता के पश्चात 1981 में अन्वेषण का कार्य भारत-फ्रांस संयुक्त दल द्वारा किया गया था लेकिन अथक प्रयासों के बावजूद वह केवल आधे इलाके का ही भ्रमण कर सका था ।

Baba Ramdev Ramdev baba ramdev exclusive Baba Ramdev NEWS baba ramdev pranayam baba ramdev yoga baba ramdev yoga for children baba ramdev yoga tips complete yoga by baba ramdev india tv baba ramdev live india tv swami ramdev live india tv yoga baba ramdev ramdev baba ramdev baba yoga ramdev yoga ramdev yoga video swami ramdev swami ramdev india tv swami ramdev yog swami ramdev yoga swami ramdev yoga india tv swami ramdev yoga tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें