Advertisment

Patanjali Soil Testing Machine: मिट्टी की सेहत बताएगा बाबा रामदेव का धरती का डॉक्टर, पतंजलि की मशीन को ICAR सर्टिफिकेट

Patanjali Soil Testing Machine: बाबा रामदेव का धरती का डॉक्टर खेत की मिट्टी की सेहत बताएगा। पतंजलि की मशीन को ICAR का सर्टिफिकेट मिला है।

author-image
Rahul Garhwal
Patanjali Soil Testing Machine dharti ka doctor baba ramdev hindi news

Patanjali Soil Testing Machine: बाबा रामदेव का धरती का डॉक्टर खेत की मिट्टी की सेहत बताएगा। पतंजलि की इस मशीन को ICAR का सर्टिफिकेट भी मिला है। इस मशीन को पतंजलि यूनिवर्सिटी में बनाई गई है जिसे धरती का डॉक्टर नाम दिया गया है। बाबा रामदेव ने बताया कि धरती का डॉक्टर एक अत्याधुनिक मृदा परीक्षण मशीन है जिससे मृदा की सटीक जांच परिणाम कम लागत और कम समय में मिल सकते हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_672489" align="alignnone" width="783"]dharti ka doctor baba ramdev मृदा परीक्षण मशीन धरती का डॉक्टर[/caption]

सुधरेगी मिट्टी की गुणवत्ता

बाबा रामदेव ने कहा कि रसायनों के अंधाधुंध प्रयोग से हमारी अन्न और औषधि प्रदाता कृषि भूमि प्रदूषित और बंजर हो रही है जिसको समय पर मशीन के द्वारा जांच करके सुधारा जा सकता है। हम किसानों की आय को दोगुना करने के लिए संकल्पित हैं जिसमें ये मृदा परीक्षण मशीन काफी सहायक साबित होगी।

12 तत्वों का परीक्षण करती है मशीन

भरूआ एग्री साइंस के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि धरती का डॉक्टर मृदा परीक्षण मशीन से मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए जरूरी 12 मानकों को परीक्षण किया जाता है। इसमें मुख्य पोषक तत्व उपलब्ध नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश और गौण पोषक तत्व बोरॉन, आयरन, जिंक, कॉपर और मैगनीज शामिल है।

Advertisment

[caption id="attachment_672504" align="alignnone" width="782"]Patanjali Soil Testing Machine वैज्ञानिकों के साथ बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण[/caption]

लंबी रिसर्च के बाद बनाई गई मशीन

धरती के डॉक्टर को भारत सरकार से पेटेंट और CE सर्टिफिकेट मिला है। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि इस मशीन को पतंजलि के वैज्ञानिकों ने लंबी रिसर्च के बाद बनाया है। ये किसानों के लिए वरदान है जो सर्वोत्तम संभव समाधान देती है।

ये खबर भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट में वकील ने ऐसा क्या कह दिया कि नाराज हो गए CJI डीवाई चंद्रचूड़, फिर लगाई फटकार

Advertisment

इस खासियत वाली देश की पहली मशीन

आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि इस मशीन का उपयोग बेहद आसान है। वहीं केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि धरती का डॉक्टर देश के किसानों और भारत सरकार की मृदा स्वास्थ्य योजना के लिए बड़ी उपयोगी मशीन साबित होगी। हमारा स्वास्थ्य धरती के स्वास्थ्य से जुड़ा है। मृदा स्वास्थ्य के लिए 12 पैरामीटर्स हैं जिनके आधार पर मिट्टी की गुणवत्ता निर्धारित होती है। हमारी टीम ने इस मशीन पर गहन परीक्षण किया जिसमें पाया गया कि ये देश की ऐसी पहली मशीन है जो मिट्टी के 12 पैरामीटर्स की सटीक जांच कर सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: कुंभ मेला के लिए भारतीय रेलवे की खास तैयारी: हर किसी को मिलेगा कंफर्म टिकट, रेल मंत्री ने बताया पूरा प्लान

बाबा रामदेव Patanjali Soil Testing Machine patanjali dharti ka doctor baba ramdev ka doctor dharti ka doctor hindi news Patanjali Soil Testing Machine hindi news पतंजलि मिट्टी परीक्षण मशीन पतंजलि धरती का डॉक्टर धरती का डॉक्टर बाबा रामदेव धरती का डॉक्टर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें