हाइलाइट्स
-
उत्तराखंड सरकार की पतंजलि प्रोडक्ट्स के खिलाफ एक्शन
-
खांसी की दवा से लेकर कई टैबलेट शामिल
-
बैन की कार्रवाई कर सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी
Patanjali Product Ban: बाबा रामदेव की पतंजलि प्रोडक्ट लगभग देश के सभी घरों में यूज जा रहे हैं। अब ऐसे में पतंजलि की दिव्य फार्मेसी कंपनी को तगड़ा झटका लगा है।
पतंजलि का प्रोडक्ट यूज करने वाले के लिए बुरी खबर है। दरअसल, कंपनी के 14 प्रोडक्ट्स पर राज्य की लाइसेंस ऑथोरिटी ने बैन (Patanjali Product Ban) लगा दिया है।
इसमें दिव्य फार्मेसी की खांसी की दवा से लेकर कई तरह की टैबलेट शामिल हैं।
वहीं, उत्तराखंड राज्य सरकार की ओर से पतंजलि की दिव्य फार्मेसी कंपनी पर कार्रवाई की गई।
जिसमें तत्काल प्रभाव से पतंजलि के 14 उत्पादों का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस निलंबित (Patanjali Product Ban) कर दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट पतंजलि को भ्रामक विज्ञापन मामले में लगा चुका है फटकार
बता दें कि दिव्य फार्मेसी की दवाओं पर भ्रामक विज्ञापन मामले में बैन लगाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद उत्तराखंड सरकार आयुर्वेदिक उत्पादों के भ्रामक प्रचार के मामले में पतंजलि पर एक बड़ी कार्रवाई की है।
इस बात की जानकारी उत्तराखंड सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सोमवार शाम हलफनामा दायर कर दी गई है।
14 दवाओं के उत्पादन पर रोक
जाहिर है, दिव्य फार्मेसी बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट्स बनाती है। अब राज्य के लाइसेंस ऑथोरिटी ने बाबा रामदेव की फर्म को खांसी, ब्लड प्रेशर, शुगर, लिवर, गोइटर और आई ड्राप के लिए इस्तेमाल की जाने वाली
15 दवाओं के उत्पादन को रोकने का आदेश (Patanjali Product Ban) दे दिया है।
यहां बता दें, यह कार्रवाई 10 अप्रैल 2024 को सु्प्रीम कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर दिव्य फार्मेसी तथा पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा किए गए भ्रामक विज्ञापनों के संबंध में की गई है।
क्या है पूरा मामला
हाल ही में पतंजलि को भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने माफी मांगने को कहा था।
दरअसल पतंजलि ने अपने एड में कहा था कि शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, थायराइड, लीवर सिरोसिस, गठिया और अस्थमा जैसी गंभीर बिमारियां इनकी दवाओं से ठीक हो जाती है,
लेकिन डॉक्टरों की एक टीम ने इसे झूठा करार दिया था। जिसके बाद ही ये बड़ी कार्रवाई की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: International News: इस देश के सुप्रीम कोर्ट ने किया गर्भपात को अपराध की श्रेणी से बाहर
इन 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन (Patanjali Product Ban)
-
स्वसारी गोल्ड
-
स्वसारी वटी
-
ब्रोन्कोम
-
स्वसारी प्रवाही
-
स्वसारी अवलेह
-
मुक्त वटी एक्स्ट्रा पावर
-
लिपिडोम
-
BP ग्रिट
-
मधु ग्रिट
-
मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर
-
लिवामृत एडवांस
-
लीवॉरिट
-
पतंजलि दृष्टि आई ड्राप
-
आइग्रिट Gold