Patalpani Heritage Train: इंदौर के पास महू से से कालाकुंड के बीच का हेरिटेज ट्रैक पर शनिवार 19 जुलाई से हेरिटेज ट्रेन शुरू हो रही है. मानसून में इस ट्रैक पर हर साल ये ट्रेन चलती है. इस दौरान पर्यटकों को महू से कालाकुंड के बीच सैर कराई जाती है. जहां मनोरम प्राकृतिक दृश्य नदी पहाड़, झरने दिखाई देते हैं. पातालपानी वाटरफॉल से तो सभी परिचित हैं लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि यहां हेरिटेज ट्रेन भी चलती है. इस ट्रेन को केवल मानसून में संचालित किया जाता है. जिसका ट्रैक भी अलग है. जिसे 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया था.
Heritage Train का रूट
हेरिटेज ट्रेन का संचालन पश्चिम रेलवे करता है. जो इस बार 19 जुलाई से हो रहा है. इस हेरिटेज ट्रेन को लेकर पर्यटकों में अलग ही क्रेज रहता है. यह प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन है. दो दिन पहले हेरिटेज ट्रेन का ट्रायल भी लिया जा चुका है. इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. साथ इस ट्रैक पर पड़ने वाले पातालपानी, टांट्या भील, व्यू पाइंट, कालाकुंड स्टेशन पर पर्यटकों के लिए दुरुस्त कर दिए गए हैं. पहली ट्रेन शनिवार को सुबह 11.05 बजे पातालपानी से कालाकुंड के लिए रवाना होगी.
Heritage Train Timing
ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन महू से 11.05 बजे पातालपानी से चल कर 13.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। वहीं वापसी ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चल कर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी। हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड 2 घंटे में पहुंचती है। वापसी में काला कुंड से पातालपानी तक आने में ट्रेन को एक घंटा लगता है। ट्रेन काला कुंड पहुंचने के बाद वहां लाेगाें को घूमने के दौरान करीब दो घंटा खड़ी रहेगी। इस दौरान यात्री कालाकुंड के झरने और पहाड़ों की सैर कर सकेंगे।
किराया और सीट
रेल अफसरों के अनुसार हेरिटेज ट्रेन में दो विस्टाडोम और तीन सेकंड क्लास के कोच हैं. विस्टाडोम के एक कोच में 60 सीटे हैं कुल दो कोच में 120 सीटें रहेंगी. जिसका एक ओर का किराया 265 रुपए है. वहीं नॉन एसी चेयर कार के तीन कोच हैं. जिसमें से 2 कोचों में 64-64 सीटें और एक कोच में 24 सीटे हैं. इसका किराया 20 रुपए प्रति सवारी होगा. यह ट्रेन की कुल 30 किलोमीटर की दूरी तय करती है. साथ ही जिस रेल लाइन पर ट्रेन चलती है, वह रेल लाइन साल 1870 के आसपास रेलवे की ओर से बिछाई गई थी. इसकी बुकिंग ऑनलाइन पेटीएम ट्रेवल, मेक माय ट्रिप और आईआरसीटीसी से कर सकते हैं.
बाहर के नजारे देखने के लिए सभी कोच पारदर्शी बनाए गए
इस ट्रेन के सभी कोच पारदर्शी कांच वाले हैं. जिससे बाहर के नजारे आसानी से देख सकते हैं. कोच में बड़े साइज के विंडो ग्लास, ट्रेलिंग विंडो, स्नैक्स टेबल और साइड पेंट्री है. पर्यटकों की सुविधा के लिए कोच में स्वच्छ टॉयलेट भी है. इस ट्रेन के संचालन से रेलवे को अच्छा राजस्व मिलता है.