Passport Services Alert: क्या पासपोर्ट बनवा रहे है आप ! बिल्कुल भी नहीं आए इन फर्जी वेबसाइटों के झांसे में , जानें

केंद्र सरकार ने सोमवार को चेतावनी दी कि पासपोर्ट संबंधी सेवाओं की तलाश कर रहे लोग फर्जी वेबसाइटों या मोबाइल एप्लिकेशन के झांसे में ना आएं।

Passport Services Alert: क्या पासपोर्ट बनवा रहे है आप ! बिल्कुल भी नहीं आए इन फर्जी वेबसाइटों के झांसे में , जानें

Passport Services Alert: अगर आप भी विदेश यात्रा के लिए प्लान कर रहे है और पासपोर्ट बनवाना चाहते है आपके लिए बडे़ काम की खबर सामने आई है जिसे बनवाने से पहले जानना जरूरी है। यहां पर केंद्र सरकार ने सोमवार को चेतावनी दी कि पासपोर्ट संबंधी सेवाओं की तलाश कर रहे लोग फर्जी वेबसाइटों या मोबाइल एप्लिकेशन के झांसे में ना आएं।

जानिए किन वेबसाइट पर मिलेगा पासपोर्ट का झांसा

आपको बताते चलें कि, सरकार की ओर से पासपोर्ट बनवाने को लेकर अलर्ट सामने आया है जिसमें बताया कि, कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन आवेदकों से डेटा एकत्र कर रहे हैं और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने और पासपोर्ट संबंधी सेवाओं के लिए मिलने का समय निर्धारित करने के लिए अतिरिक्त भारी शुल्क भी वसूल रहे हैं. इनमें से कुछ फर्जी वेबसाइट ओआरजी डोमेन नाम से पंजीकृत हैं, कुछ आईएन और कुछ डॉट कॉम के नाम से रजिस्टर्ड हैं।

ये है फर्जी वेबसाइट

www.indiapassport.org

www.online-passportindia.com

www.passportindiaportal.in

www.passport-india.in

www.passport-seva.in

www.applypassport.org और इसी तरह के कुछ और फर्जी वेबसाइट.

जानिए कौन सी है सरकारी वेबसाइट

आपको बताते चलें कि, पासपोर्ट बनाने के लिए पासपोर्ट सेवाओं के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पासपोर्टइंडियाडॉटजीओवीडॉटइन है जिसका लिंक ये है- www.passportindia.gov.in  बताया गया है। वहीं पर वैकल्पिक रूप से, आवेदक आधिकारिक मोबाइल ऐप एमपासपोर्ट सेवा का भी उपयोग कर सकते हैं, जिसे एंड्रॉइड और आईओएस एप्लिकेशन स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article