मध्य प्रदेश में 15 जून से चल सकती हैं यात्री बसें, परिहवन मंत्री ने दिए संकेत

मध्य प्रदेश में 15 जून से चल सकती हैं यात्री बसें, परिहवन मंत्री ने दिए संकेत

मध्य प्रदेश में 15 जून से चल सकती हैं यात्री बसें, परिहवन मंत्री ने दिए संकेत

भोपाल: कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया था। जिसके बाद अब 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो रही है। अनलॉक की प्रक्रिया में परिवहन विभाग की तरफ से भी विचार किया जा रहा है। जिसके तहत पिछले दो महीनों से बंद पड़ी अंतरराज्यीय बस परिवहन सेवा को भी अनलॉक किया जा सकता है। प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस बात के संकेत दिए हैं।

15 जून से यात्री बस सेवा शुरू करने पर विचार

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि यात्री बस सेवा को 15 जून से शुरू किए जाने पर विचार चल रहा है। यात्री बस को लेकर गाइडलाइन बनाई जा रही है। क्योंकि ज्यादा समय तक हम बस सेवा को बंद नहीं रख सकते हैं, इसलिए जल्दी में बस सेवा को भी अनलॉक किया जाएगा।

आगे उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अंतरराज्जीय एवं जिलेवार परिवहन को शुरू करने के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू की जाने वाली है। मंत्री ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सुझावों के आधार पर मंत्री समूह इस पर निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि परिवहन किस तरह शुरू करना है इसको लेकर हमारा विभाग मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद निर्णय करेगा।

छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी की बसों पर लगा हुआ है प्रतिबंध

गौरतलब है कि, कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश से सटे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी में चलने वाली बस सेवाओं पर पिछले दो महीनों से प्रतिबंध लगा हुआ है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान जल्द ही बस सेवा शुरु की जाएगी। क्योंकि बस ऑपरेटरों की तरफ से भी दवाब बढ़ सकता है। मंत्री ने कहा कि अगर स्थिति ठीक रही औ कोरोना केस कम रहे तो 15 जून के बाद बस सेवा भी शुरू की जा सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article