Passenger Bus Crash: पतखई घाट में यात्री बस पलटने से 3 की मौत, 28 घायल, 5 की हालत नाजुक

Passenger Bus Crash: पतखई घाट में यात्री बस पलटी 3 की मौत, 28 घायल, 5 की हालत नाजुक Passenger Bus Crash: 3 killed, 28 injured, 5 in critical condition in Patkhai Ghat

Passenger Bus Crash: पतखई घाट में यात्री बस पलटने से 3 की मौत, 28 घायल, 5 की हालत नाजुक

शहडोल। अजय नामदेव (शहडोल)। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट में देर रात एक यात्री बस पलट गई। यह बस छत्तीसगढ़ से लखनऊ की ओर जा रही थी। भोरमदेव ट्रेवेल्स की इस यात्री बस में सवार 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं इस दुर्घटना में 28 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में से 5 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

कलेक्टर ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

छत्तसीगढ़ के कवर्धा से लखनऊ की ओर जा रही भोरमदेव् ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक CG-09-JM-6758 शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट के पास देर रात अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार यात्री यूपी के 26 वर्षीय नादिर खान , 12 आर्षीय महिमा कश्यप सहित एक अन्य की मौके पर मौत हो गई तो वही इस घटना में 28 अन्य यात्री घायल हुए है। जिसमे 10 घयलो को जिला अस्पताल में वे 18 घायलो को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। वही 5 की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है।

इस बस दुर्घटना की जानकरी लगते ही शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने घायलो को उपचार के लिए भिजवाया और अस्पताल पहुंचकर घायलो से मुलाकात कर उनकी हालत का जायज़ा लिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article