railway news: रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, 8 ट्रेनों में मासिक पास की सुविधा बहाल

कोरोना काल में स्थगित की गई कई तरह की रेल सुविधाओं को रेलवे धीरे-धीरे बहाल कर रहा है। जबलपुर रेलवे ने 8 ट्रेनों में मासिक पास PASS FACILITY और 7 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी है।

Jabalpur railway bridge: फोन पर बात करना पड़ा भारी,एक लापरवाही से हो गईं युवक की मौंत ।

जबलपुर। कोरोना काल में स्थगित की गई कई तरह की रेल सुविधाओं को रेलवे धीरे-धीरे बहाल कर रहा है। जबलपुर रेलवे ने 8 ट्रेनों में मासिक पास PASS FACILITY और 7 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी है। रेल यात्री लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। मासिक पास नहीं बनने से उन्हें ज्यादा किराया देकर सफर करना पड़ रहा था। जिससे उन्हें अब राहत मिलने जा रही है।

पास की सुविधा वाली ट्रेनें
जबलपुर मंडल की सीमा से चलने वाली लगभग 30 से ज्यादा ट्रेनें हैं, लेकिन इनमें अभी 8 ट्रेनों में ही मासिक पास की सुविधा दी जा रही है।

06621-22 कटनी-बीना मेमू ट्रेन
06635-36 सतना-मानिकपुरट्रेन
06637-38 सतना-मानिकपुर मेमू
06619-20 कटनी-इटारसी मेमू
06625-26 कटनी-सतना ट्रेन
0623-24 कटनी-बरगवां ट्रेन
1117 इटारसी प्रयागराज मेमू शामिल है

7 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा
रेलवे ने फिलहाल मंडल की 7 ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर करने की सुविधा दी है। जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली है।

जबलपुर-रीवा शटल
जबलपुर-रीवा इंटरसिटी
जबलपुर-हबीबगंज
विध्यांचल एक्सप्रेस
भोपाल-दमोह राज्यरानी
इटारसी-प्रयागराज ट्रेन शामिल है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article