Bihar LJP Conflict: LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए पशुपति पारस, नेशनल काउंसिल ने फैसले पर लगाई मुहर

Bihar LJP Conflict: LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए पशुपति पारस, नेशनल काउंसिल ने फैसले पर लगाई मुहर, Pashupati Paras elected as the National President of LJP IN Bihar LJP Conflict

Bihar LJP Conflict: LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए पशुपति पारस, नेशनल काउंसिल ने फैसले पर लगाई मुहर

पटना। (भाषा) लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले पार्टी के खेमे ने आज पारस को निर्विरोध पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने हाल ही में अपने भतीजे चिराग पासवान को लोकसभा में पार्टी के नेता और पार्टी अध्यक्ष पद से हटा दिया था। अन्य दावेदार का नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जाने पर हाजीपुर से सांसद पारस को निर्विरोध पार्टी का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

CM नीतीश से कर सकते हैं मुलाकात

पार्टी संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान के छोटे भाई और राज्य के पूर्व मंत्री पारस ने हाल ही में लोजपा के अन्य चार सांसदों के समर्थन से चिराग की जगह लोकसभा में पार्टी के नेता का ओहदा हासिल कर लिया है। वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी शिष्टाचार मुलाकात कर सकते हैं। चिराग के समर्थक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पार्टी में फूट के पीछे हाथ होने का आरोप लगाते रहे हैं। यह तत्काल पता नहीं चल सका है कि लोजपा के पारस गुट की बैठक में चिराग के बारे में कोई निर्णय लिया गया या नहीं।

चिराग भी कर रहे हैं सदर होने का दावा
एक जहां पशुपति कुमार पारस को लोक जनशक्ति पार्टी का नया सदर चुन लिया गया है, वहीं, दूसरी तरफ़ चिराग पासवान ने भी लोक जनशक्ति पार्टी के कौमी सदर होने का दावा करते हुए अपने काबिले एतमाद राजू तिवारी को बिहार प्रदेश लोजपा का नया सदर बनाया है। दोनों ही ग्रुप लोक जनशक्ति पार्टी पर अपने दावेदारी पेश कर रहे हैं। अब ऐसे में ये माना जा रहा है कि ये झगड़ा चुनाव आयोग या कोर्ट में जाना तय है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article