Parth Chatterjee TMC: पार्थ चटर्जी टीएमसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त

Parth Chatterjee TMC: पार्थ चटर्जी टीएमसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त partha-chatterjee-appointed-as-national-vice-president-of-tmc

Parth Chatterjee TMC: पार्थ चटर्जी टीएमसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी को शनिवार को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।यह कदम ऐसे समय सामने आया है जब एक दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी पदाधिकारियों की नयी टीम का गठन करते हुए अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को दोबारा पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया था ।

उद्योग मंत्री हैं पार्थ

चटर्जी पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री हैं। वह पार्टी के प्रदेश महासचिव के रूप में भी काम करना जारी रखेंगे। इस पद पर वह दो दशकों से अधिक समय से हैं। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘पार्थ चटर्जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह प्रदेश महासचिव के रूप में भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे।’’टीएमसी प्रमुख ने शुक्रवार को यशवंत सिन्हा को फिर से अपना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया था। दो अन्य वरिष्ठ नेताओं - सुब्रत बख्शी और चंद्रिमा भट्टाचार्य को भी उपाध्यक्ष का पद दिया गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article