Parliament Winter Session: 7 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 नए विधेयक हो सकते है पेश

Parliament Winter Session: 7 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 नए विधेयक हो सकते है पेश

Parliament Winter Session: सात दिसंबर से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को मौजूदा भवन में आयोजित करने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं, वहीं नए भवन का निर्माण कार्य पूरा होने की नवंबर की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बता दें कि इस बार संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान सरकार की योजना 16 नए विधेयक पेश करने की है। इनमें बहु-राज्यीय सहकारी समितियों में जवाबदेही बढ़ाने और चुनावी प्रक्रिया में सुधार से संबंधित विधेयक शामिल हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय नर्सिंग आयोग संबंधी विधेयक भी पेश किए जाने की संभावना है। इसमें राष्ट्रीय नर्सिंग आयोग (एनएनएमसी) स्थापित करने एवं भारतीय नर्सिंग परिषद कानून 1947 को निरस्त करने का प्रस्ताव है। वहीं बता दें कि सत्र के दौरान छावनी विधेयक, 2022 एक और मसौदा कानून है जिसे पेश किए जाने की संभावना है।

नए संसद भवन का 70 फीसदी काम पूरा

आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने चार अगस्त को लोकसभा को बताया था कि नए संसद भवन की काम 70 पूरा हो गया है। उन्होंने कहा था कि इस परियोजना के पूरा होने की समय सीमा नवंबर है। सूत्रों ने कहा कि कोविड महामारी के साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध सहित कई अन्य वजहें भी रहीं जिनसे नए संसद भवन का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ। रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से विदेश से होने वाली आपूर्ति प्रभावित हुई।

बता दें कि नया संसद भवन ‘सेंट्रल विस्टा’ परियोजना का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की नींव रखी थी और इसका निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। नए भवन में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को दर्शाने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, सांसदों के लिए एक लाउंज, एक ग्रंथालय, समिति कक्ष, खान-पान क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान भी होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article