Parliament Winter Session 2022: 7 से 29 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र ! ये बड़े दिग्गज नहीं लेगे हिस्सा

Parliament Winter Session 2022: 7 से 29 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र ! ये बड़े दिग्गज नहीं लेगे हिस्सा

Parliament Winter Session 2022: देश की ताजातरीन खबरों में बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भारतीय संसद का शीतकालीन सत्र 7 से 29 दिसंबर से तक जहां पर चलने वाला है। वहीं पर इस बड़ी बैठक में कई दिग्गजों के शामिल नहीं होने की खबर सामने आ रही है जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह सहित पार्टी के नेताओं के नाम शामिल है।

इस दिन शीतकालीन सत्र होगा

आपको बताते चलें कि, संसद का शीतकालीन सत्र 7 से 29 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान 23 दिनों में 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी. अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कार्य और अन्य मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है।

सोनिया गांधी समेत दिग्गजों की क्या है राय

आपको बताते चलें कि, शीतकालीन सत्र में शामिल होने को लेकर कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी संशय है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फ्री हैंड देने के लिए सोनिया अब पार्टी से संबंधित मामलों से दूरी बनाने की सोच रही हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article