Advertisment

Parliament Winter Session 2021: विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, दिवंगत नेताओं को दी जाएगी श्रद्धांजलि

Parliament Winter Session 2021: विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, दिवंगत नेताओं को दी जाएगी श्रद्धांजलिParliament Winter Session 2021: Winter session of the assembly begins, tribute will be paid to the late leaders

author-image
Bansal News
Parliament Winter Session 2021: विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, दिवंगत नेताओं को दी जाएगी श्रद्धांजलि

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो रहा है। 5 दिन चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। पहल दिन की कार्यवाही में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके साथ इस सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। सत्र के दौरान पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण का मुद्दा भी उठाया जा सकता है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में सदन को सुचारू रूप से चलाने पर सहमति बनी है।

Advertisment

प्रश्नकाल को लेकर बनी सहमति
इस शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल को लेकर कुछ सहमति बनाई गई है। बाधित नहीं करने और लिखित में आने वाले प्रश्नों के उत्तर नहीं पढ़ने पर सहमति बनी है जिससे सदन का समय बचेगा और ज्यादा से ज्यादा पूरक प्रश्न पूछे जा सकेंगे। वहीं इस शीतकालीन सत्र के दौरान शिवराज सरकार मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश लोक एवं निजी संपत्ति नुकसान की वसूली विधेयक-2021 पेश किया जाएगा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने कुल एक हजार 578 प्रश्न पूछे हैं जिनके जवाब सदस्यों को विधानसभा सत्र के दौरान दिए जाएंगे।

Parliament session Winter Session Winter Session 2021 parliament winter session parliament session 2021 parliament winter session 2021 parliament winter session begin today winter parliament session winter session of parliament winter session of parliament 2021 modi winter session 2021 parliament winter session 2021 live parliament rajya sabha winter session 2021 live pm modi parliament winter session of 17th rajya sabha 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें