भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो रहा है। 5 दिन चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। पहल दिन की कार्यवाही में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके साथ इस सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। सत्र के दौरान पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण का मुद्दा भी उठाया जा सकता है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में सदन को सुचारू रूप से चलाने पर सहमति बनी है।
प्रश्नकाल को लेकर बनी सहमति
इस शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल को लेकर कुछ सहमति बनाई गई है। बाधित नहीं करने और लिखित में आने वाले प्रश्नों के उत्तर नहीं पढ़ने पर सहमति बनी है जिससे सदन का समय बचेगा और ज्यादा से ज्यादा पूरक प्रश्न पूछे जा सकेंगे। वहीं इस शीतकालीन सत्र के दौरान शिवराज सरकार मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश लोक एवं निजी संपत्ति नुकसान की वसूली विधेयक-2021 पेश किया जाएगा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने कुल एक हजार 578 प्रश्न पूछे हैं जिनके जवाब सदस्यों को विधानसभा सत्र के दौरान दिए जाएंगे।