/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Parliament-Session-2024.webp)
Parliament Session 2024 LIVE: राज्यसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (Parliament Session 2024) पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया था। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को परजीवी बताते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था।
इस दौरान सदन (Parliament Session 2024) में पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष की ओर से जमकर नारेबाजी भी की गई। हालांकि, नारेबाजी के बीच भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्तावपर हुई चर्चा का जवाब देते हुए नजर आए थे। वहीं, राज्यसभा में भी प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे, जिसके बाद आज एक बार फिर हंगामा कर सकते हैं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1808386105009754330
वहीं, मंगलवार 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई बड़ी घटना को लेकर विपक्ष सदन में हंगामा कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान वह इसको मुद्दों को उठाएगा।
पीएम का बंगाल में महिला की पीटाई पर विपक्ष को घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में बंगाल में हुई महिला की पिटार को लेकर भी विपक्ष को घेरा और कहा कि कुछ समय पहले मैंने बंगाल मसे आया एक वीडियो देखा था, जिसमें कुछ लोग एक महिला को पीट रहे थे और वह महिला चीख रही थी, लेकिन लोग वीडियो बनाने में व्यस्त थे। जो संदेशखाली में हुआ वह भी बड़ा भयावह है।
पीएम मोदी ने की वीमेन लेड डेवलपमेंट की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में बंजारा समुदाय को लेकर भी चर्चा की और कहा कि हमारे जनजातीय समूहों में ये सबसे पीछे रहा है। ये समाज बिखरा रहा है। एक पंरपरा रही है कि जिनके वोट की ताकत रही हैस, सिर्फ उसी की चिंता हमेशा से की जाती रही है, लेकिन हमने इनकी चिंता की है। विश्वकर्मा योजना के साथ पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को लोन दिए जाने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो खुद मजदूरी करता था, वह एक-दो लोगों को रोजगार देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
हमने महिलाओं के लिए वीमेन लेड डेवलपमेंट की बात करते हैं। भारत ने नारा नहीं, निष्ठा के साथ वीमेन लेड डेवलपमेंट की तरफ से कदम बढ़ाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के स्वास्थ पर विस्तार से बोलने के लिए सुधा मूर्ति का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारी सरकार ने इस दिशा में प्राथमिकता के आधार पर काम किया।
आरोग्य के साथ-साथ महिलाएं, आत्मनिर्भर बनें, इस दिशा में भी हम लगातार काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं से आर्थिक फैसलों में महिलाओं की भागीदारी भी पहले से अधिक बढ़ी है और वह अपने परिवार में निर्णय प्रक्रिया का अहम हिस्सा बनने लगी है।
विपक्ष के वॉकआउट पर बोले पीएम मोदी
विपक्ष के वॉकआउट करने के बाद राज्यसभा में सदन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह 140 करोड़ देशवासियों ने जो जनादेश दिया है उसको ये लोग पचा नहीं पा रहे हैं। कल इनके सारे हथकंडे फेल हो गए थे, आज इनमें लड़ने का हौसला भी नहीं बचा है।
मैं तो कर्तव्य से बंधा हुआ हूं। देश का सेवक हूं। उन्होंने फर्टिलाइजर को लेकर कहा कि वैश्विक संकटों की वजह से कुछ समस्याएं उत्पन्न हुईं, लेकिन हमने 12 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी देकर इसका भार किसानों पर नहीं पड़ने दिया। हमने कांग्रेस के मुकाबले कहीं अधिक पैसा किसानों तक पहुंचाया है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1808401931670639031
अन्नभंडारण का वर्ल्ड का सबसे बड़ा अभियान हमने हाथ में लिया और इस दिशा में काम चल पड़ा है। फल और सब्जी की तरफ हम चाहते हैं कि किसान मुड़े और उनके भंडारण की दिशा में हमारा काम जारी है।
सबका विकास के मंत्र पर हमने देश का विकास यात्रा को स्पीड देने का प्रयास किया है। आजादी के बाद अनेक दशकों तक जिनकों कभी पूछा नहीं गया। हमारी सरकार उनको पूछती तो है, साथ ही पूजती भी है। दिव्यांग भाई-बहनों के साथ उनकी कठिनाइयों का समझते हुए गरिमापूर्ण जीवन की दिशा में काम किया है।
हमारे समाज में किसी न किसी कारण से एक उपेक्षित वर्ग ट्रांसजेंडर वर्ग है। हमारी सरकार ने ट्रांसजेंडर साथियों के लिए कानून बनाने का काम किया है। पश्चिम के लोगों को भी इससे आश्चर्य होता है कि भारत इतना प्रोग्रेसिव है। पद्म अवॉर्ड में भी ट्रांसजेंडर को अवसर देने में हमारी सरकार आगे आई.
विपक्ष सदन ने सदन नहीं छोड़ा, मर्यादा छोड़ी है- धनखड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान राज्यसभा से विपक्ष के सदस्यों ने वॉकआट कर दिया। विपक्ष के वॉकआउट की सभापति जगदीप धनखड़ ने भर्त्सना से कहा कि इससे देश के 140 करोड़ लोग आहत होंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1808399497690861952
आज वह इस सदन को छोड़कर नहीं गए हैं, बल्कि मर्यादा छोड़कर गए हैं। ये हमारा और आपका अपमान नहीं किया है बल्कि इस सदन का अपमान है वह मुझे पीठ दिखाकर नहीं गए हैं, बल्कि भारत के संविधान को पीठ दिखाकर गए हैं। बहुत दुखी हूं, भारत के संविधान का इतना अपमान, इतना बड़ा मजाक. आशा करता हूं कि वे आत्ममंथन करेंगे।
विकास यात्रा में चार प्रमुख स्तंभ- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा कि छोटे-छोटे शहर भारत के विकास में इतिहास रचने वाले हैं। विकास यात्रा में चार प्रमुख स्तंभ हैं। उनका सशक्तिकरण, उनको अवसर बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला है। हमारे देश के गरीब, हमारे देश के युवा और हमारे देश की नारी शक्ति। हमारा जो फोकस है, उसे हमने रेखांकित किया है।
आगामी पांच साल गरीबी के खिलाफ लड़ाई के निर्णायक होंगे-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन में कुछ लोग बैठे हैं जो ये कहते हैं कि इसमें क्या है, ये तो होना ही है। ये ऑटो पायलट मोड में सरकार चलाने के आदी हैं, इंतजार करने में विश्वास रखते हैं, हम परिश्रम में विश्वास रखते हैं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1808399190827098213
आने वाले पांच साल मूल सुविधाओं के सैचुरेशन के हैं। सामान्य मानविकी के लिए गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिए जिस तरह की सरकार की जरूरत होती है, हम वह उपलब्ध कराएंगे। आगामी पांच साल गरीबी के खिलाफ लड़ाई के निर्णायक वर्ष हैं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1808400315777274105
ये देश गरीबी के खिलाफ लड़ाई में जीतकर रहेगा। मैं अपने 10 साल के प्रधानमंत्री पद के अनुभव के आधार पर काफी विश्वास के साथ कह रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा तो इसका प्रभाव हर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के जीवन पड़ेगा।
राज्यसभा में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि 60 साल बाद ऐसा हुआ है कि कोई सरकार तीसरी बार वापस आई है। छह दशक बाद हुई ये घटना असामान्य घटना है। कुछ लोग जानबूझकर मुंह फेरकर बैठे रहे। उनको ये समझ नहीं आ रहा है, जिनको समझ आया उन्होंने हो-हल्ला उस दिशा में किया कि देश की जनता की विवेद-बुद्धि पर कैसे छाया कर दिया जाए। इसकी कोशिश हुई है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1808396139802288599
पीएम मोदी ने कहा कि मैं पिछले दो दिनों से देख रहा हूं कि पराजय भी स्वीकार हो रही है। पीएम ने कहा कि दबे मन से विदय भी स्वीकार हो रहा है। कांग्रेस ने हमारे कुछ साथियों से हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं कि नतीजे आए तब से एक साथ की तरफ देख रहा था उनकी पार्टी समर्थन तो नहीं कर रही थी लेकिन अकेले झंडा लेकर दौड़ जरूर रही थी। पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि जो लोग ये कह रहे थे कि अभी हमारी सरकार के सिर्फ 10 साल हुए हैं और 20 साल अभी बाकी है उनके मुंह में घी-शक्कर। हमारी सरकार का एक तिहाई हुआ है, दो तिहाई अभी शेष है।
गृह मंत्री दें जवाब- खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विपक्ष के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में कहा कि ऐसे हादसे (हाथरस हादसा) रोज हो रहे हैं, ब्लाइंड फैथ पर हो रहे हैं। इसके लिए कोई कानून नहीं है। ऐसे बड़े सत्संग हो रहे हैं तो कहां पर हो रहे हैं, जहां हो रहे हैं वहां नजदीक में कितने हॉस्पिटल हैं, इन सबको लेकर आप कानून बनाइए।
https://twitter.com/ians_india/status/1808383918304813124
बहुत से नकली बाबा जेल में हैं। वहीं, खड़गे ने कहा कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में अंधश्रद्धा को लेकर कानून बनाने का जिक्र करते हुए कहा कि उसी लाइन पर आप कानून बनावाइए। जो सच्चे लोग हैं उन्हें आने दें और जो नकली लोग हैं जो पैसे के लिए आश्रम बनाते हैं , उनपर नकेल कसी जाए। इसे लेकर गृह मंत्री का बयान आना चाहिए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us