PARLE-G: सोशल मीडिया पर आए दिन लोग खाने की रेसिपी शेयर करते रहते है। वहीं हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पारले जी के बिस्किट का हलवा बनाने की रेसिपी बताई जा रही है। इस पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं और लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं।
वीडियो में ‘पारले जी का हलवा’ बनाने की विधि बताई जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कड़ाही में तेल गरम करके पारले जी बिस्किट को डाल दिया जा रहा है और फिर उसमें अन्य सामग्रियों के सहारे हलवा तैयार किया जा रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा- पारले जी बिस्किट का हल्वा खा लो फ्रेंड्स, गुड मॉर्निंग। देखें…
Parle G biscuit ka halwa kha lo friendzzzz Good morning G pic.twitter.com/ZRuCQDNiCJ
— Mohammed Futurewala (@MFuturewala) December 8, 2022
बता दें कि इस नई डिश को देख यूजर्स का कहना है कि अब तो इससे ही नए साल की शुरूआत की जाएगी। हालांकि आपको बताते चलें कि हलवे का स्वाद क्या होगा इसका तो पता खाने के बाद ही चल पाएगा लेकिन एक बात तो तय है कि इस नई डिश को बनाने की विधि कई लोग अपनाएंगे।