Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के दूसरे दिन (रविवार 28 जुलाई) शूटर मनु भाकर ने शूटिंग में इतिहास रचते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। मनु भाकर ओलंपिक में शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनीं।
वहीं, पेरिस ओलंपिक तीसरे दिन (29 जुलाई सोमवार) रमिता जिंदल से भी 10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग इंवेट में पदक की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन वह 7वें स्थान पर रहकर बाहर हो गई। रमिता जिंदल ने फाइनल में 145.3 अंक हासिल किए। इसी इवेंट के मेंस फाइनल में अर्जुन बबूता मेडल से चूक गए। वे 208.4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।
मनु से मेडल की एक और उम्मीद
भारत को पेरिस ओलिंपिक में पहला मेडल दिलाने वाली मनु भाकर ने सोमवार को एक और उम्मीद जगा दी है।
शूटर मनु और सरबजोत 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड फाइनल इवेंट में तीसरे स्थान पर रहे हैं।
ये जोड़ी मंगलवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए कोरियाई जोड़ी से खेलेगी।
रमिता की शुरुआत रही शानदार
शूटर रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल फाइनल (Paris Olympics 2024) की शुरुआत काफी शानदार की थी। उन्होंने पहले शॉट के बाद चौथा स्थान हासिल किया। उन्होंने शुरुआती पांच शॉट में 0.3, 10.2, 10.6, 10.9, 10.5 का स्कोर किया हासिल किया था।
जबकि आखिरी पांच शॉट में शूटर रमिता जिंदल ने 10.4, 10.1, 10.7, 10.6, 9.7 पॉइंट्स हासिल किए। पहले 10 शॉट के बाग वह सीधा 7वें स्थान पर पहुंच गई थीं। बता दें कि रमिता के पहले शॉट के बाद 52.5 अंक थे और इसके बाद वाले पांच शॉट में 104 अंक।
फैंस को थीं पदक की उम्मीद
बता दें कि रमिता जिंदल (Paris Olympics 2024) ने 10 शॉट के बाद एलिमिनेटर राउंड में पहले दो शॉट्स 10.4 और 10.5 के लगाए थे, जिसके कारण वह अपनी स्थिति में सुधार करने में सफल रहीं और पांचवें स्थान तक पहुंचीं। मगर इसके बाद उन्होंने 10.2 और 10.2 अंक हासिल कए और 7वें स्थान पर फिसलने के साथ ही वह बाहर हो गईं।
इससे पहले रविवार को रमिता जिंदल (Paris Olympics 2024) ने क्वालीफाइंग राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस को उम्मीद थी कि मनु भाकर के बाद रमिता जिंदल भारत के लिए दूसरा पदक जीतकर लाएंगी।
10 मीटर एयर राइफल इवेंट के क्वालीफायर में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। इस इवेंट में उन्होंने कुल 631.5 अंक हासिल कर भारत की पदक की उम्मीदों को बढ़ा दिया था। हालांकि, वह पदक जीतने से चूक गई, लेकिन उनका प्रदर्शन पेरिस ओलंपिक में काफी शानदार रहा।
बाकू में जीता था गोल्ड
रमिता जिंदल ने साल 2018 में शूटिंग में पहली बार बड़ी सफलता हासिल की थी, जब उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में टॉप 10 में स्थान बनाया था। इसके बाद उन्होंने साल 2023 के बाकू में आयोजित हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड पर कब्जा जमाया था। इस जीत के दम पर ही रमिता ने पेरिस ओलंपिक का टिकट पक्का किया था।
मनु भाकर ने खोला मेडल का खाता
भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने रविवार 28 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। मनु भाकर तीसरे पायदान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता था। मनु भाकर ने 221.7 अंक हासिल किए थे, जिसके दम पर वह भारत को पहला मेडल दिलाने में सफल हुईं। वहीं, साउथ कोरिया की निशानेबाजों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।
ये भी पढ़ें- Vidhan Sabha Monsoon Session: आज से शुरू UP विधानमंडल का मानसून सत्र, विपक्ष ने तैयार की सरकार को घेरने की प्लानिंग
ये भी पढ़ें- Thane Gangrape And Murder: महिला से सामूहिक बलात्कार-हत्या के विरोध में प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी देने की मांग