हाइलाइट्स
-
ओपनिंग सेरेमनी में 206 देशों के 6500 से ज्यादा प्लेयर्स ने लिया भाग
-
सीन नदी की लहरों पर नाव में सवार हो परेड में हिस्सा लिया
-
भारतीय दल में 12 खेलों के 78 खिलाड़ी शामिल हुए
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony: पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी में हुई।
इतिहास में पहली बार ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी किसी स्टेडियम के बाहर आयोजित की गई। 206 देशों के 6500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने सीन नदी की लहरों पर नाव के सहारे 6 KM लंबी परेड ऑफ नेशंस में हिस्सा लिया।
परेड में सबसे पहले ग्रीस का दल आया, क्योंकि इसी देश में ओलंपिक गेम्स की शुरुआत हुई थी।
दूसरे स्थान पर रिफ्यूजी और तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान रही। भारतीय दल 84वें नंबर पर आया।
इसमें डबल ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और अचंता शरत कमल तिरंगा थामे नजर आए।
भारतीय दल में 12 खेल के 78 खिलाड़ी और अधिकारी शामिल हुए। सबसे आखिर में मेजबान फ्रांस का दल आया। इस दल में 573 सदस्य शामिल हुए।
परेड के दौरान LIVE कॉन्सर्ट हुए। सबसे पहले पॉप स्टार लेडी गागा ने परफॉर्म किया।
इसके बाद संस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बाध दिया।
Those smiles carry the dreams and aspirations for glory 🥇of a billion Indians 🫡🇮🇳
The Indian contingent has arrived officially at the #OpeningCeremony of #Paris2024! 😍#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Cheer4Bharat pic.twitter.com/madpvuv9zA
— JioCinema (@JioCinema) July 26, 2024
इस दौरान फ्रांस ने अपनी तकनीकी विकास से लेकर अपनी संस्कृतिक परंपरा को बखूबी प्रदर्शन किया।
आइए देखते हैं पेरिस ओलंपिक की ओपनिं सेरेमनी की मनमोहक तस्वीरें-
Paris 2024, flag bearer—one of the greatest honors of my life to hold our country's flag in front of millions ❤️ pic.twitter.com/4VPc9FFuIz
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) July 26, 2024
As the Paris #Olympics commences, my best wishes to the Indian contingent. Every athlete is India’s pride. May they all shine and embody the true spirit of sportsmanship, inspiring us with their exceptional performances. #Paris2024
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2024
सेरेमनी के दौरान एक मिस्टीरियस मैन ओलिंपिक मशाल के साथ नजर आए। वे आकर्षण का केंद्र रहे।
Here they come, Team France, the host nation! 🇫🇷
And while we're at it, let's sail across the waters, to Tahiti, where the surfing competition will take place. 🌊#Paris2024 #OpeningCeremony pic.twitter.com/P3U5McBRuR
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024