हाइलाइट्स
-
20 साल बाद भारतीय महिला शूटर फाइनल में पहुंची
-
बाकी महिला शूटर्स ने किया निराश
-
भारत की दूसरी शूटर सांगवान 15वें नंबर पर रहीं
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल विमेंस इवेंट में भारत की मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहीं।
इस तरह उन्होंने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा भारत की दूसरी शूटर रिदिमा सांगवान 15वें नंबर पर रहीं।
मनु भाकर ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। दरअसल, 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई है।
इससे पहले आखिरी बार एथेंस ओलंपिक 2004 में सुमा शिरूर 10 मीटर एयर पिस्टल विमेंस इवेंट के फाइनल में पहुंची थी,
लेकिन इसके बाद 20 सालों तक कोई भारतीय महिला शूटर ओलंपिक फाइनल में जगह नहीं बना (Paris Olympics 2024) सकी।
मनु भाकर से मेडल की उम्मीदें
मनु भाकर ने क्वॉलिफिकेशन दौर में 580-27x का स्कोर बनाया। वहीं, रिदिमा सांगवान ने 573-14x का स्कोर किया।
रविवार को भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे फाइनल खेला जाएगा।
बहरहाल, भारतीय फैंस को मनु भाकर से मेडल की उम्मीद है।
दरअसल, इस फाइनल में 8 शूटर्स के बीच 3 गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच (Paris Olympics 2024) होगा।
इन शूटर्स ने फाइनल में बनाई जगह
पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल विमेंस इवेंट के क्वालीफाइंग इवेंट में हंगरी की वेरोनिका मेजर ने 582-22x प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर फिनिश किया। जबकि दक्षिण कोरिया की जिन ये ओह 582-20x प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर रही।
वहीं, भारत की मनु भाकर 6 प्रयासों में 97, 97, 98, 96, 96 और 96 का स्कोर बनाया।
इसके अलावा वियतनाम की विन्ह थू त्रिन, दक्षिण कोरिया की येजी किम, चीन जुए ली, तुर्किये की इलायदा सेवाल तरहान और चीन की रेंक्सिन जियांग फाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने वाली शूटर्स में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: India Vs Sri Lanka T20: भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20, सूर्या-गंभीर की जोड़ी की पहली परीक्षा, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन
मेंस फाइनल में पहुंचने से चूके सरबजोत
पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन (27 जुलाई) भारतीय पुरुष निशानेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना सके।
फाइनल मुकाबले के लिए टॉप आठ शूटर्स को जगह मिली।
सरबजोत क्वालिफिकेशन में 577 के कुल स्कोर के साथ नौवें स्थान पर, जबकि अर्जुन 574 के स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहे।