Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक से पहले PM मोदी ने भारतीय एथलीट्स में भरा जोश, बोले- मैं आप सबका इंतजार करूंगा

Paris Olympic 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक के शुरू होने से पहले भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी खिलाड़ियों से बात की।

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक से पहले PM मोदी ने भारतीय एथलीट्स में भरा जोश, बोले- मैं आप सबका इंतजार करूंगा

Paris Olympic 2024: 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 के बीच पेरिस ओलंपिक खेला जाएगा। भारतीय खिलाड़ियों का अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक में रहा था, जिसमें जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक गोल्ज के साथ कुल 7 पदक अपने नाम किए थे।

इस बार पेरिस ओलंपिक में भारत के 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है। पूरे देश को अपने इन फेवरेट एथलीट्स से शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तौर पर खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें जीत का खास मंत्र भी दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी एथलीट्स से कहा कि जीत और हार का दबाव नहीं लेते हुए पेरिस ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह दी है।

पीएम ने की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक जा रहे सभी खिलाड़ियों से वर्चुअल बातचीत की और कहा कि मेरी कोशिश रहती है कि खेल जगत से जुड़े देश के सितारों से मिलता रहूं। नई चीजें जानता रहूं और उनके प्रयासों को समझता रहूं।

https://twitter.com/narendramodi/status/1808877249124507716

सरकार के नाते व्यवस्था में कुछ बदलाव लाने हैं को काम करता रहूं। मेरी कोशिश हमेशा खिलाड़ियों से सीधे बात करने की होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों को सलाह दी कि ओलंपिक की चकाचौंध में खोना नहीं है क्योंकि इससे फोकस हटता है और ना ही दूसरे खिलाड़ियों को देखकर परेशान होना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कद काठी का खेल नहीं है, बल्कि प्रतिभा का खेल है। विरोधी खिलाड़ी की कद काठी से परेशान हुए बिना अपनी प्रतिभा पर फोकस रखें और वहीं आपको परिणाम दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।

इस बार सारे रिकॉर्ड ध्वस्त होंगे-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से बात करते हुए आगे कहा कि बहुत सारे लोग सब कुछ जानते हुए भी परीक्षा में गड़बड़ कर देते हैं और उसका कारण है कि परीक्षा पर ध्यान कम होना और वह अच्छे अंक लाने के दबाव में रहते हैं।

https://twitter.com/narendramodi/status/1809089995971432691

पीएम मोदी ने कहा कि आप जीत और हार कि चिंता न करें, मेडल आते हैं और नहीं भी आते। इसका दबाव मत लीजिएगा। मगर अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिए। पीएम ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि इस बार भारतीय खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में सभी पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर देश के लिए गौरव लेकर आएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद कहा कि आप अपनी तपस्या से इस स्थान तक पहुंचे हैं। अब देश को खेल के मैदान पर कुछ देने का मौका है। खेल के मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी देश के लिए गौरव लेकर आते हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार भारतीय खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करके स्वदेश आएंगे।

ओलंपिक खेलने जाना ही गर्व की बात- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह ओलंपिक से लौटने के बाद खिलाड़ियों के स्वागत का इंतजार करेंगे। पीएम ने कहा कि मैं अपका फिर से इंतजार करूंगा, जब आप सभी 11 अगस्त को ओलंपिक समाप्त होने के बाद स्वदेश लौटेंगे।

मैं कोशिश कंरूगा कि 15 अगस्त को लालकिले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आप सभी खिलाड़ी मौजूद रहे ताकि पूरा देश आपको देख सके। क्योंकि जीत और हार तो अलग है, लेकिन ओलंपिक खेलने जाना भी गर्व की बात होती है।

पीएम के साथ बातचीत में ये एथलीट्स थे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान भारतीय पुरुष हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश, तीरंदाज दीपिका कुमारी, पहलवान अंतिम पंघाल, निशानेबाज मनु भाकर, रमिता जिंदल, 14 साल की स्विमर धिनिधी देसिंघु शामिल थे।

वहीं, ऑनलाइन माध्यम से जुड़ने वालों में ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी,वी सिंधु और मुक्केबाज निकहत जहरीन समेत करीब 90 खिलाड़ी जुड़े थे।

ये भी पढ़ें- Ind vs Zim Live Streaming: कब, कहां लाइव देख पाएंगे भारत-जिम्बाब्वे T20I सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल; कहीं छूट न जाए मैच

ये भी पढ़ें- Union Budget 2024: 22 जुलाई नहीं, इस दिन पेश हो सकता है Modi 3.0 का पहला पूर्ण बजट, टैक्स को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article