Parineeti Raghav Engagement: एक दूजे के हुए परि-राघव ! सीएम केजरीवाल ने खूबसूरत जोड़ी को दी बधाई

बीते दिन 13 मई बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) संग सगाई कर ली है वहीं पर इस खूबसूरत को कपल को कई लोगों ने बधाई दी।

Parineeti Raghav Engagement: एक दूजे के हुए परि-राघव ! सीएम केजरीवाल ने खूबसूरत जोड़ी को दी बधाई

Parineeti Chopra Raghav Chadha Engagement: जैसा कि, बीते दिन 13 मई बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) संग सगाई कर ली है वहीं पर इस खूबसूरत को कपल को कई लोगों ने बधाई दी तो वही दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इस नवयुगल को बधाई दी है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सीएम केजरीवाल परिवार समेत रहे मौजूद

आपको बताते चले कि, यहां पर जहां सीएम केजरीवाल परिणीति और राघव की रिंग सेरेमनी के समय मौजूद रहे वहीं पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कपल को बधाई दी है। इसे लेकर कहा कि,"ईश्वर की बनाई आपकी यह खूबसूरत जोड़ी हमेशा बनी रहे.'' सीएम ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह राघव चड्ढा को गले लगा रहे हैं. वहीं, दूसरी फोटो में वह राघव और परिणीति दोनों के साथ पोज दे रहे हैं. सगाई समारोह सिख रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया।  ज़िंदगी के इस नए सफ़र की शुरुआत पर आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। ईश्वर आप दोनों को हमेशा खुश रखें। भगवान की बनाई आपकी ये ख़ूबसूरत जोड़ी सदा बनी रहे।

रिंग सेरेमनी में पहुंचे थे कई दिग्गज

आपको बताते चले कि, यहां पर परिणीति और राघव ने जहां पर परिवार और करीबियों के सामने सगाई की है । वहीं पर इस रिंग सेरेमनी के मौके पर दोनों ने मैचिंग व्हाइट पहना था जिसमें एक्ट्रेस परिणीति एक सफेद कुर्ती पहनी थी, जिसे उन्होंने मनीष मल्होत्रा ​​से डिज़ाइन कराया था. वहीं, राघव चड्ढा ने पवन सचदेव की अचकन पहनी थी. इस कपल ने एक जैसी पोस्ट शेयर कर अपनी सगाई की घोषणा की. परिणीति ने लिखा, "जिस चीज के लिए मैंने प्रार्थना की...मैंने हां कह दिया. वाहेगुरु जी मेहर करें" और चड्ढा ने कैप्शन में लिखा, "सब कुछ जिसकी मैंने प्रार्थना की.. उसने हां कह दिया. वाहेगुरु जी मेहर करें." आपको बताते चले कि, इस सगाई सेरेमनी के मौके पर कई दिग्गज मौजूद रहे जिसमें पंजाब के सीएम और आप नेता भगवंत मान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article