नई दिल्ली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को ‘अभिभावक संवाद’ कार्यक्रम की शुरुआत की, जो दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के साथ संपर्क कायम करने का कार्यक्रम है। सिसोदिया के अनुसार, कार्यक्रम के तहत 18 लाख से अधिक अभिभावकों से सीधा संपर्क कायम किया जाएगा और इस कार्यक्रम का नाम है ‘‘अभिभावक संवाद : आइए अभिभावकों से बात करें।’’
Launching of #ParentsSamvaad programme in all schools of Delhi | LIVE https://t.co/DZHtDJR97C
— Manish Sisodia (@msisodia) October 28, 2021
त्यागराज स्टेडियम में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सिसोदिया ने कहा, ‘‘यहां अभिभावकों द्वारा दो तरह की देखरेख प्रचलित है– या तो बिल्कुल देखरेख नहीं होती या हद से ज्यादा निगरानी की जाती है और दोनों ही बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए हानिकारक हैं। अभिभावक या तो बच्चों के बॉस बन जाते हैं और उन्हें निर्देश देते हैं या नई पीढ़ी के अभिभावक दोस्त बनने का प्रयास करते हैं, लेकिन बच्चों को सिर्फ अभिभावक चाहिए बॉस या दोस्त नहीं। उनके जीवन में यह भूमिका निभाने के लिए अलग लोग हैं।’’
बच्चों की शिक्षा में माता-पिता की सहभागिता बढ़ाने के लिए आज हमने "Parents Samvaad" प्रोग्राम लॉन्च किया
बच्चों की पढ़ाई, उनसे कैसे बात करे, उनके दोस्त कैसे बने और उनको सपोर्ट कैसे करे? पेरेंट्स के इन सभी सवालों के जवाब देने में यह प्रोग्राम मदद करेगा#DelhiParentsSamvaad (1/N) pic.twitter.com/LGQPeoNBUS
— Manish Sisodia (@msisodia) October 28, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘कार्यक्रम के दौरान हमारे ‘स्कूल मित्र’ 18 लाख से अधिक अभिभावकों से संपर्क करेंगे।’’ दिल्ली सरकार ‘स्कूल मित्र’ के तौर पर काम करने के लिए स्वयंसेवी अभिभावकों से सहयोग मांगेगी ताकि स्कूल प्रबंधन समितियों और अभिभावकों के बीच की दूरी को पाटा जा सके।
दिल्ली की शिक्षा क्रांति में SMC मेंबर्स ने अहम भूमिका निभाई। कुछ स्कूलों के SMC मेंबर्स ने पेरेंट्स से संवाद कर बच्चों की प्रगति और शिक्षा में पेरेंट्स को शामिल करना शुरू किया।
देखिए कैसे इस पहल ने पेरेंटिंग में बदलाव लाया।https://t.co/f8v5CXsYZc#DelhiParentsSamvaad (2/N)
— Manish Sisodia (@msisodia) October 28, 2021