Parenting Tips: बच्चों की वो बातें, जो नहीं समझ पाते पैरेंट्स, इसलिए बढ़ जाती हैं दूरियां

Parenting Tips: बच्चों की वो बातें, जो नहीं समझ पाते पैरेंट्स, इसलिए बढ़ जाती हैं दूरियां, अपनाएं ये टिप्स

Parenting Tips: बच्चों की वो बातें, जो नहीं समझ पाते पैरेंट्स, इसलिए बढ़ जाती हैं दूरियां

Parenting Tips: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा उनसे अच्छा इंसान बने। और जीवन में खूब धन दौलत कमाए। पर ये तो आप भी जानते हैं कि सभी बच्चे एक से नहीं होते। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आप अपने बच्चों को कितना जानते हैं। ऐसी कौन से बातें हैं तो पैरेंट्स नहीं समझ पाते। तो चलिए जानते हैं बच्चों की वो बातें (Things about children) , जो पैरेंट्स नहीं समझ पाते हैं।

Religious pilgrimage sites of MP: ये हैं मप्र के पांच प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्‍थल, जो दुनिया भर में हैं प्रसिद्ध

केवल पढ़ाई के लिए डांटना उचित नहीं

हर माता-पिता चाहते हैं कि बच्चा पढ़ाई में अव्वल आए। इसके लिए बच्चों को पढ़ाई न करने पर वे डांट भी लगाते हैं। पर क्या आप जानते हैं हर बच्चे में अलग-अलग गुण होते हैं। जो बच्चे पढ़ाई में होशियार नहीं तो हो सकता है उनमें कुछ और भी गुण हो। इसलिए पढ़ाई के लिए बच्चों को डांटना उचित नहीं होता। बल्कि उनके दूसरों गुणों को पहचानने की कोशिश करनी चाहिए।

अलग का मतलब क्या

कई बार ऐसा होता होगा जब बच्चा आपके विचारों के अनुरूप नहीं बोलता होगा। बल्कि वो अपने और विचार रखना चाहता होगा। इसलिए जरूरी है ​कि आपसे अलग विचार व्य​क्त करने पर उसे बोलने का मौका दें, न कि उसे टोक कर उसकी बात सुनने से इंकार कर दें।

Parenting Tips: आपके बच्चे का भी नहीं लगता पढ़ाई में मन, अपनाएं ये तरीका, अपने आप बैठेगा किताब उठाकर

बच्चों को प्राइवेसी है जरूरी

बढ़ती उम्र के साथ बच्चों को प्राइवेसी भी चाहिए होती है। पर अक्सर बार-बार पेरेंट्स के टोकने पर बच्चा कुछ अलग नहीं कर पाता और वह बात करने पर डांट लगने का डर बैठ जाता है। जो उसके भविष्य के लिए घातक हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि बच्चों को कुछ कामों में प्राइवेसी भी दें।

दूसरे बच्चों से बात करना गलत नहीं

कई बार होता है जब बच्चे दूसरे लड़के या लड़कियों से बात करते हैं। ऐसे में माता-पिता को टोका-टाकी नहीं करना चाहिए। साथ ही इस बारे में निगेटिव नहीं सोचना चाहिए। हमेशा एक लड़के-लड़की का आपस में बात करना गलत नहीं होता। इससे बच्चों की मानसिकता पर गलत प्रभाव पड़ता है।

Parenting Tips: बच्चों की PTM में टीचर से जरूर पूछें ये सवाल, पता चलेगी हर बात

बच्चों पर न थोपें अपनी पसंद

माता-पिता और बच्चों में जनरेशन गेप होता है। उनकी और आपकी पसंद अलग-अलग हो सकती है। इसलिए किसी चीज की पसंद और नापसंद को लेकर उनपर अपने विचार नहीं थोपना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

Chhattisgarh News: पुलिस विभाग ने 28 एसआई का किया प्रमोशन, अब होंगे इंस्पेक्टर, यहां देखे अफसरों की लिस्ट

Health Insurance Plan: अपने परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बीमा के बावजूद नहीं मिलेगा लाभ

Places to Visit in Indore: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में हैं तो जरूर घूमें ये 5 जगह

Numerology: इन मूलांक वालों के लिए बेहद खास है सितंबर का महीना, मिलेगा शुभ समाचार, लेकर आएगा बड़ी खुशी

IAS Tina Dabi Became Mother: मशहूर आईएएस ऑफिसर टीना डाबी बनी मां, बेटे को दिया जन्म

Parenting Tips, things about children , children understanding tips, bansal news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article