Advertisment

Parenting Tips: पेरेंट्स की ये आदतें बच्चों को बना देती हैं चिड़चिड़ा, कहीं आप में भी तो नहीं

Parenting Tips: पेरेंट्स की ये आदतें बच्चों को बना देती हैं चिड़चिड़ा, कहीं आप में भी तो नहीं , जानते हैं कौन सी हैं वे आदतें

author-image
Preeti Dwivedi
Parenting Tips: पेरेंट्स की ये आदतें बच्चों को बना देती हैं चिड़चिड़ा, कहीं आप में भी तो नहीं

Parenting Tips: अक्सर ऐसा होता है जब आप बच्चों को उनकी आदतें सुधारने के लिए कहते हैं। पर आज हम उन आदतों की बात करेंगे जिन्हें बच्चों में नहीं बल्कि आपको अपने आप में सुधारने की जरूरत है। जी हां पेरेंट्स में कई ऐसी आदतें होती हैं जो आपके बच्चों को चिड़चिड़ा बना देती हैं। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे आदतें, जिनसे बच्चे चिड़चिड़े बन जाते हैं।

Advertisment

बच्चों को डराना, आत्म सम्मान को पहुंचती है ठेस

अक्सर पेरेंट्स बच्चों के द्वारा काम न करने पर या उनकी बात न करने पर उन्हें डराते धमकाते हैं। ऐसे में बच्चे अपना आत्म सम्मान खो देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों के साथ इस तरह से बर्ताव न किए जाए। आपको बता दें पेरेंट्स अगर बच्चे के साथ ऐसा करते हैं तो इससे बच्चे के आत्‍म-सम्‍मान को चोट पहुंचती है।

कॉफिडेंस कमी को समझे

अगर आपके बच्चे के आत्मविश्वास यानि कॉफिडेंस में कमी है। इसका मतलब है कि आपकी परवरिश में कमी है। इसलिए आपको ध्यान रखना है कि बच्चे के आत्मविश्वास बढ़ाएं। उन्हें बताएं कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। आप जब भी उनके बात करें तो अपनी न चलाते रहें बल्कि उसे अपनी बात कहने का मौका भी दें।

गलत तरीके से डिसिप्लिन सिखाना

पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा सभी के सामने अच्छे से पेश आए। यहीं वजह है कि वह बचपन से ही बच्चे को संस्कार देना शुरू कर देते हैं। हालांकि, बच्चों को डिसिप्लिन सिखाने के लिए कुछ पेरेंट्स गलत तरीके को अपनाते हैं। खासकर, बुलिंग पैरेंट आमतौर पर फिजिकल फोर्स और वायलेंस का इस्‍तेमाल करते हैं। इसमें बच्‍चे को डांटना, थप्‍पड़ मारना, खींचना, धक्‍का देना शामिल है।

Advertisment

North Western Railway: अगले दो सालों में इस रूट की ट्रेनों में लगेगा सुरक्षा कवच, हादसे ने खोली आंखें

World Largest Hindi Temple: 183 एकड़ में 10 हजार मूर्तियां, 5 अक्टूबर को होगा दुनिया के सबसे बड़े ​हिन्दू मंदिर का उद्घाटन, यहां बन रहा है मंदिर

Current Affairs Quiz in Hindi: 25 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Advertisment

Tiger 3 Teaser: फिर दिखेगी टाइगर और जोया की शानदार जोड़ी, इस दिन होगा फिल्म का टीजर

Signs of Bullying Parent, parenting tipps, bullying parent, Signs of Bullying Parent in hindi, parenting tips, bullying parent in hindi, bansal news

Bansal News Parenting tips bullying parent bullying parent in hindi parenting tipps Signs of Bullying Parent Signs of Bullying Parent in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें