Parenting Tips: बच्चों का अपना-अपना स्वभाव होता है। कुछ बच्चे संकोची प्रवृत्ति के होते हैं। यानि उन्हें लोगों से घुलने-मिलने में परेशानी आती है। ऐसे में यदि आपका बच्चा भी संकोच करता है तो चलिए हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं कुछ खास टिप्स। जिससे बच्चे को संकोच दूर होगा। साथ वह आसानी से दूसरों से मिलनसार बनेगा।
क्या करें जब बच्चा हो संकोची
आपको बता दें यदि बच्चा संकोची है। मिलनसार नहीं है। तो ऐसे में आपको उसे डांटना नहीं है। क्योंकि आपके ये तो बच्चे का स्वभाव है। यानि ये उसकी प्रकृति है। जिसे आपको सामंजस्य बिठाने में समय लगेगा। अगर आप ज्यादा बच्चे को डांटते हैं तो ये पैनिक हो सकता है। चलिए जानते हैं कि बच्चो को सोशल बनाने के लिए क्या करना चाहिए।
सवाल पूछने के लिए प्रेरित करें
अगर आपका बच्चा संकोची है तो इसके लिए तो आपको सबसे पहले अपने बच्चों में सवाल पूछने के लिए प्रेरित करना है। यानि उसे इस बात के लिए मोटिवेट करना है कि वह अपने माइंड को एक्टिवेट करने के लिए सवाल पूछने की आदत डाले। इससे उसके मन की झिझक दूर होगी। साथ ही किसी सवाल को लेकर उसका डाउट भी क्लीयर होगा।
कम उम्र से ही बनाएं सोशल
आपको बच्चों को कम उम्र से ही सोशल बनना सिखाना होगा। आज के समय में सिंगल फैमिली का चलन बढ़ने से बच्चे वैसे भी दूसरों से दूर होते जा रहे हैं। साथ ही वर्किंग कल्चर बढ़ने से भी माता—पिता बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। इसलिए आप जहां भी जाएं वहां उसके लिए साथ ले जाएं। कोशिश करें कि महीने में एक बार परिवार रिश्तेदारों से जरूर मिलवाएं। इससे ये फायदा होगा कि जब वो लोगों से मिलेंगा जुलेंगा, तो उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
केवल हां या न वाले सवालों से करें शुरूआत
बच्चों को सोशल बनाने के लिए उसके लिए एक प्रश्वानवली तैयार करें। इसमें ऐसे सवालों को रखें जिसका जवाब वह हां या न में दे। ताकि बच्चा स्टेप वाई स्टेप आगे बढ़े। ऐसा करने से वो बातचीत करना शुरू करेगा। साथ ही उसे बोलने का मौका भी मिलेगा।
टोकने की आदत से बचें
अक्सर ऐसा होता है कि बच्चा कुछ बोलना चाहता है तो पेरेंट्स उसे टोक देते हैं। ऐसे में सबसे पहले अपनी इस आदत को सुधारना होगा। आपको बच्चों को बोलने का मौका देना होगा। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि बच्चों के मन से सोशल होने या नए लोगों से मिलने का डर छूटे तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप उन्हें उन लोगों से मिलाएं और उन्हें अन्य बच्चों की संगत दें। इससे बच्चा इंट्रेक्ट करना सीखेगा।
बच्चे के रुचि वाले विषयों को चुने
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सोशल हो, दूसरे से इंट्रेक्ट करना सीखे तो इसके लिए सबसे पहले उसके रुचि वाले विषयों का चयन करें। जिस पर उससे बातचीत की जा सके।
उसे थियेटर ज्वाइंन कराएं
बच्चों में पब्लिक स्पीकिंग बढ़ाने के लिए रंग मंच यानि थियेटर सबसे अच्छा विकल्प होता है। इससे बच्चे में बोलने की क्षमता का विकास होता है। इसी के साथ उसके मन से स्टेच फीयर भी निकलता है।
Guru Vakri 2023: तीन दिन बाद वक्री होने वाला है ये ग्रह, मेष से मीन तक, सब पर होगा असर
Parenting Tips, How To Improve Child Social Skills, Tips for Improving Child Social Skill, Tips for Shy Child, Tips for Social Skill