Parenting Tips: सुबह उठते ही बच्चों से जरूर कराएं ये पांच काम, जिंदगी बन जाएगी बेहद आसान

Parentig Tips: सुबह उठते ही बच्चों से जरूर कराएं ये काम, जिन्हें अपना कर आपकी और आपके बच्चों की जिंदगी आसान हो जाएगी।

Parenting Tips: सुबह उठते ही बच्चों से जरूर कराएं ये पांच काम, जिंदगी बन जाएगी बेहद आसान

Parenting Tips: आज की भागादौड़ी भरी जिंदगी में समय के आभाव के चलते टाइम मैनेजमेंट नहीं हो पा रहा है। इससे पेरेंट्स तो इफेक्ट कर ही रहे हैं साथ ही बच्चे भी इंडीपेंडेंट नहीं बन पा रहे हैं। ऐसे में कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें बच्चों को सुबह उठते ही जरूर कराना चाहिए। तो चलिए आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कुछ ऐसे ही टिप्स, जिन्हें अपना कर आपकी और आपके बच्चों की जिंदगी आसान हो जाएगी।

जिंदगी बन जाएगी आसान

आपको बता दें अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी और आपके बच्चे की जिंदगी आसान हो जाए तो इसके लिए आप भी आज से ही अपने बच्चों से सुबह उठते ही ये पांच काम जरूर कराएं। इससे बच्चा समझदार तो बनेगा ही साथ ही उसकी जिंदगी भी आसान बनेगी।

बेड सेट करना

सुबह उठते ही सबसे पहला काम आपको ये करना है कि बच्चे के उठते ही उसे अपने बेड को सेट करना सिखाना है। इसके लिए बच्चे को सुबह उठकर सबसे पहले अपनी बेडसीट या ब्लेंकेट आदि को फोल्ड करने और बेड को साफ करने के लिए कहें।

सुबह उठते ही मोबाइल न दें

दूसरे जरूरी टिप्स में आपको याद रखना है कि सुबह उठते ही आपको बच्चे को मोबाइल या अन्य गैजेट्स नहीं देना है। इसके लिए आपको सावधानी बरतनी है कि या तो मोबाइल आदि को छिपाकर रख दें। साथ ही मोबाइल का पासवर्ड भी चेंज कर दें।

सुबह उठकर ब्रश करने को कहें

कई बार होता है बच्चे के उठने पर सुबह पेरेंट्स उनके पीछे—पीछे भागते हैं। ऐसे में यदि आप भी ऐसा करते हैं तो ये काम अभी से बंद कर दें। बच्चे को खुद ब्रश करने के लिए कहें।

सुबह गुनगुना पानी

सुबह उठते ही साथ बच्चों को गुनगुना पानी लेने की आदत डालें। ऐसा करने से उसका स्वास्थ्य भी ठीक किया। साथ ही वह हल्का भी महसूस करेगा।

खुद बैग पेक करे, रेडी हों

अक्सर मां-बाप बच्चे के पीछे-पीछे भागते हैं ऐसे में जरूरी है कि बच्चे का हर काम करने की अपेक्षा उससे खुद ये काम कराएं। उसे बैग सेट करने के लिए कहें। साथ ही उसे स्वयं रेडी होने की आदत डालें।

यह भी पढ़ें"

Parenting Tips: एक्जाम टाइम में छुड़ाना है बच्चों में मोबाइल की लत, काम आ सकते हैं ये खास टिप्स

Parenting Tips: बच्चे को मेंटली और इमोशनली स्ट्रांग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, जुड़ें रहेंगे आपसे, नहीं उठाएंगे कोई कदम

खो गया है ड्राइविंग लाइसेंस? अब परेशान होने की नहीं है जरूरत, ऐसे करें डुप्लीकेट डीएल के लिए आवेदन

Garlic Tea Benefits: पौष्टिक गुणों से भरपूर होती है लहसुन वाली चाय, ऐसे बनाएं और लें ये हेल्दी फायदे

Budh Vakri 2023: 7 दिन बाद शुरू होने वाली है इस ग्रह की उल्टी चाल, ये रहें सतर्क

Parenting Tips, morning Good habits, good habits for child, making life easy good habits for child, news in hindi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article