Parenting Tips For Exam: याद करने के बाद नहीं भूलेंगे बच्चे, पेरेंट्स अपनाएं ये खास टिप्स

स्कूलों में इस महीने से पीटी 1 शुरू होने वाले हैं। ऐसे में यदि आपका बच्चा भी याद करने के बाद एग्जाम में भूल जाता है। तो चलिए आप भी जान लें ये जरूरी टिप्स।

Parenting Tips For Exam: याद करने के बाद नहीं भूलेंगे बच्चे, पेरेंट्स अपनाएं ये खास टिप्स

नई दिल्ली। Parenting Tips For Exam: स्कूलों में इस महीने से पीटी 1 यानि पीरियोडिक टेस्ट शुरू होने वाले हैं। ऐसे में पढ़ाई को लेकर बच्चों से ज्यादा टेंशन उनके पेरेंट्स को रहती है। यदि आप भी अपने बच्चों के साथ-साथ इस टेंशन में हैं तो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं कुछ खास टिप्स।

इन्हें अपनाकर आप अपने बच्चों को अच्छी तरह से एग्जाम पास करने में उनकी मदद कर सकते हैं। यदि आपका बच्चा भी याद करने के बाद एग्जाम में भूल जाता है। तो चलिए आप भी जान लें ये जरूरी टिप्स।

रटवाने से बचें (Don't Forced for Cramming)

आप कोशिश करें जब भी बच्चे को पढ़ाने बिठाएं तो चीजों को रटे नहीं। क्योंकि अगर आप उसे रटवाते हैं तो वह रटा हुआ याद तो कर लेता है और परीक्षा में भी लिख आता है लेकिन अगर वह रटा भूल जाएगा तो इस कंडीशन में वह मन से एक भी लाइन नहीं लिख पाएगा। इसलिए कोशिश करें कि उसे समझाकर याद कराएं।

आसान भाषा में समझाएं (Learning In Easy Language)

आज के समय में सभी पेरेंट्स अंग्रेजी यानि इंग्लिश के पीछे पागल हो रहे हैं। ऐसे में वे उन्हें इंग्लिश में पढ़ाने की कोशिश करते हैं। पर यहां ध्यान रखने की जरूरत ये है कि जब तक बच्चा विषय को अपनी भाषा में नहीं समझेगा उसे याद नहीं होगा। इसलिए जब भी पढ़ाएं अपनी भाषा में समझाएं।

जिंदगी से जोड़ कर याद कराएं तारीखें (Date Learning Tips)

कई बार ऐसा होता है कि तारीखें आदि याद करने में बच्चों को मुश्किल होती है। इस कंडीशन में बच्चों को डेट्स को याद करने के लिए उसे किसी के जन्मदिन, सालगिरह आदि की तारीखें याद कराई जा सकती हैं।

प्रैक्टिकल से याद कराने की करें कोशिश (Encourage for Practical Knowledge)

हर सब्जेक्ट की थ्योरी पढ़ाने से ज्यादा अच्छा उसे प्रेक्टिकल करके याद करना सिखाएं। मान लीजिए आप बच्चे को गणित विषय पढ़ा रहे है और एडिशन, सब्सट्रिकशन कराना सिखाना है तो उसे घर की चीजों को काउंट करने के लिए कहें।

गाना के माध्यम से सिखाएं (Learning With Singing)

अक्सर होता है छोटे बच्चे गाने के माध्यम से सबसे जल्दी याद कर लेते हैं। ऐसे में आपको उसे गाने या म्यूजिक के माध्यम से सिखाया जा सकता है। चाहे हैं तो ब्लू टूथ आदि में उससे संबंधित कोई गाना या कविता को कनेक्ट करके चलते-फिरते सिखाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

WhatsApp Privacy Features: बहुत कमाल के हैं वॉट्सऐप के ये प्राइवेसी फीचर्स, ऐसे करें Enable

Kaam Ki Baat: बिना ID प्रूफ के बदले जाते रहेंगे 2000 के नोट, सुप्रीम कोर्ट ने किया याचिका खारिज

Shukra Gochar 2023: सिंह राशि में बनने वाली है इन दो ग्रहों की युति, इन जातकों की लव-लाइफ के लिए समय होगा बेहद खास

Prisoners In India: भारत में कैदियों को T.B होने का खतरा पांच गुना अधिक, जानें कैसे

Shivbhakt Bollywood Stars: भगवान शिव के पक्के भक्त हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, जानिए इनकी भक्ति के बारे में

Parenting Tips For Exam, forget after memorizing, parents should adopt these special tips, Kids Care, याद किया न भूलने के तरीके, पेरेंटिंग टिप्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article