Advertisment

Parenting Tips: PT 2 के पहले PTM में टीचर से जरूर पूंछे ये सवाल, अच्छे Result में मिलेगी मदद

Parenting Tips: PTM में टीचर से जरूर पूंछे ये सवाल, अच्छे Result में मिलेगी मदद, आपको फाइनल एग्जाम के पहले पीटीएम में क्या पूंछना है

author-image
Preeti Dwivedi
Parenting Tips: PT 2 के पहले PTM में टीचर से जरूर पूंछे ये सवाल, अच्छे Result में मिलेगी मदद

Parenting Tips: हाफ ईयर एग्जाम खत्म हो चुके हैं। इसके बाद अब स्कूलों में पीटीएम का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसमें बच्चों के रिजल्ट बताए जाएंगे साथ ही उनके होने वाले एग्जाम को लेकर पैरेंट्स को सलाह दी जाएगी। ऐसे में यदि आप भी पीटीएम में जाने वाले हैं तो आप अभी से ये बातें नोट कर लें, कि आपको फाइनल एग्जाम के पहले पीटीएम में क्या पूंछना है जो आपके बच्चे को एग्जाम में अच्छा रिजल्ट लाने में मदद करे।

Advertisment

टीचर न सुनें तो प्रिंसिपल से करें बात

अगर आपके द्वारा बार-बार टीचर से फीड बैक न लिए जाने पर भी टीचस आपको रिसपोंस नहीं करती हैं तो आपको इस बारे में प्रिंसिपल या ​हेड मिनिस्ट्रेट से बात करनी चाहिए। ताकि स्कूल मैनेजमेंट को भी इस बारे में जानकारी रहे।

क्लास में टीचर का कितना है अटेंशन

अक्सर होता है कि टीचर क्लास में समय बचाने के चक्कर या सिलेबस कंप्लीट करने के चक्कर में इंटेलिजेंट बच्चों से ही रीडिंग करवाती हैं। ऐसे में यदि आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो आपको इस टॉपिक पर अपने बच्चे के साथ-साथ टीचर से भी बात करनी चाहिए। आप हक से टीचर से पूछिए कि वह आपके बच्चे से कितना रीड करवाते हैं। या उसकी रीडिंग स्किल डेवलप करने के लिए वे क्या करती हैं।

बच्चे की बातों का रिस्पोंस

आपको बता दें कई बार होता है कि टीचर बच्चे की बातों का रिस्पोंस नहीं देती हैं। उनके द्वारा पूछे जाने पर भी उसका समाधान नहीं बताती हैं। इस बात को लेकर आप पीटीएम में सवाल पूछना या बात करना न भूलें। इस सभी बातों को बच्चे की पढ़ाई के साथ-साथ रिजल्ट पर बहुत फर्क पड़ता है।

Advertisment

बच्चे की वीक प्वाइंट पर करें बात

पीटीएम में टीचर से बच्चे के वीक प्वाइंट पर बात करना न भूलें। उदाहरण के लिए यदि इंग्लिश विषय है तो क्या इसमें बच्चे को क्या समस्या है। वह लिख नहीं पा रहा या उसे पढ़ने में समस्या हो रही है या फिर वह स्पेलिंग नहीं बना पा रहा है। इसी तरह गणित विषय में उसे किस सेक्शन में दिक्कत आ रही है।

Parenting Tips,final exam parenting tips, questions Ask to teacher in PTM , Parenting Tips in hindi,final exam parenting tips in hindi, questions Ask to teacher in PTM in hindi, PTM tips for parents

Parenting tips parenting tips in hindi final exam parenting tips final exam parenting tips in hindi PTM tips for parents questions Ask to teacher in PTM questions Ask to teacher in PTM in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें