Parenting Exam Tips for Kids: स्कूलों में एग्जाम टाइम चल रहा है। ऐसे में हर माता-पिता की टेंशन होती है कि बच्चा एग्जाम में अच्छे नंबर कैसे लाए। यदि आपके बच्चा भी याद किया भूल जाता है तो चलिए आज हम आपको साथ शेयर कर रहे हैं बच्चों की याददाश्त बढ़ाने और उसे परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए एग्जाम टिप्स क्या हैं।
भोजन और नींद
बच्चे की याददाश्त बढ़ाने में उसका संतुलित भोजन और नींद बहुत मायने रखती है। यदि बच्चे की याददश्त बढ़ानी है तो उसके भोजन में नट्स जैसे अखरोट, बादाम, किसमिस खिलाएं। इसके अलावा उसे कम से कम 8 घंटे की पर्याप्त नींद जरूर लेने दें।
रट्टा मारने की आदत बंद करें
बच्चों को एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए सबसे पहले उसकी पढ़ाई करते समय ध्यान दें कि वह रटता तो नहीं है। यदि ऐसा करता है तो उसे समझाएं कि रट्टा मारने की बजाए समझने की कोशिश करें।
ब्राइट कलर कैसे बढ़ाएंगे बच्चे की यादशास्त
आप जब भी बच्चों को पढ़ाएं कोशिश करें कि उसमें जो इंर्पोटेंट टॉपिक हों उसे ब्राइट कलर से हाई लाइट करें। इससे बच्चे का कॉन्संट्रेशन पावर बढ़ता है। इसमें मार्कर पेन का यूज सबसे अच्छा माना जाता है।
कॉन्संट्रेशन के लिए क्या करना चाहिए
अगर आपका बच्चा पूरे कॉन्संट्रेशन के साथ पढ़ाई नहीं करता है तो उसे पढ़ाते समय आप याद रखें कि उसके स्टडी रूम में किसी भी तरह का गैजेट न हो। या ऐसी चीजें न हो जिससे उसका ध्यान भंग हो जाए।
इंट्रेस्टिंग बनाएं पढ़ाई
बच्चों की पढ़ाई को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए उसमें आप कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे आज कल कई तरह के चीजें बाजार में उपलब्ध हैं। मान लीजिए आपको सोशल पढ़ाना है तो आप इसके लिए मेप्स के पजल्स यूज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एग्जाम में आपके बच्चे को 1-1 चीज रहेगी याद, अपनाएं ये 7 टिप्स
डिस्क्लेमर : इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।