Shimla: हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को सस्पेंड कर दिया है। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-सूचना प्रौद्योगिकी (जेओए-आईटी) भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में एचपीएसएससी के एक कर्मचारी और पांच अन्य लोगों की गिरफ्तारी के दो दिन बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।
राज्य सरकार की ओर से यहां जारी एक अधिसूचना के अनुसार यह फैसला HPSSC के कामकाज में कई तरह की अनियमितताएं मिलने के मद्देनजर लिया गया, खासकर जेओए (आईटी) पद पर भर्ती प्रक्रिया के संदर्भ में।आदेश में कहा गया है, ‘जेओए-आईटी पद के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने का मामला सामने आया है। आयोग की भूल-चूक ने ना केवल इसकी साख को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि व्यापक जन हित पर भी विपरीत प्रभाव डाला है।
बता दें कि शनिवार को जेओए का पेपर होना था जिसके लिए 1.3 लाख छात्र उपस्थित होने वाले थे। पेपर लीक की जानकारी मिलते ही परीक्षा रद्द करने का ऐलान कर दिया गया। पेपर लीक मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एचपीएसएससी द्वारा आयोजित पिछली परीक्षाओं में कथित गड़बड़ियों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।