Panna News: छात्र और मजदूर की बदली किस्मत, मिलेंगे लाखों रुपए

Panna News: छात्र और मजदूर की बदली किस्मत, मिलेंगे लाखों रुपए Changed luck of students and laborers, will get lakhs of rupees

Panna News: छात्र और मजदूर की बदली किस्मत, मिलेंगे लाखों रुपए

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना के हीरों ने कई लोगों को रंक से राजा बना दिया है। कहावत है कि यहां की धरा रातोंरात लोगों को लखपति बना देती है। ताजा मामले में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां एक नहीं बल्कि दो लोगों को हीरे मिले। माइनिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र मोहम्मद तारिक खान ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवा कर कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में हीरे की खदान लगाई थी, जिसे 3 महीने बाद 3.33 कैरेट का हीरा मिला। तो वहीं कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में ही मजदूर जीवन लाल कुशवाहा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर खदान लगाई थी, जिसे करीब एक साल बाद 1.76 कैरेट का हीरा मिला। दोनों ने हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। जिन्हें आने वाली नीलामी में रखा जाएगा।

ऐसे होती है हीरे की नीलामी

जब छात्र मोहम्मद से बात की गई तो उसने बताया कि वह हीरे की नीलामी से मिले रुपयों से अपनी माइनिंग की पढ़ाई को पूरा करेगा। वहीं मजदूर जीवनलाल ने कहा कि वह अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बिजनेस करना चाहता है। ताकि बिजनेस से वह अपना जीवन यापन कर सके। छात्र सारिक के हीरे की अनुमानित कीमत 10 लाख, जबकि जीवनलान के हीरे की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है। हीरा कार्यालय नीलामी की प्रक्रिया पूरी कराता है। देश के बड़े कारोबारी जो दाम देते हैं, उसमें से 12 फीसदी राशि राजस्व के रूप में सरकार काटती है। बाकी रकम हीरा ढूंढने वाले को दे दी जाती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article